Jokes: चिंटू ने पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट!

 जिस तरह हम अच्छा खाना खाकर अपने शरीर को मजबूती दे


सकते हैं, ठीक उसी तरह हमारा मन भी स्वस्थ रहना आवश्यक है। और मन तभी स्वस्थ रह सकता है जब हम खुलकर हंसे, मुस्कुराएं।

 इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार चुटकुले. तो चलिए चलते हैं इस हंसी के अनोखे सफर में ....

तो हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ कर आप भी बिना हसे नहीं रह पाएंगे...


 चिंटू ने पिंटू से पूछा- शादीशुदा लड़की और शादीशुदा लड़के में क्या अंतर है? 

पिंटू- मंगलसूत्र लटका हो तो लड़की शादीशुदा और

मुंह लटका हो ते लड़का शादीशुदा...!!!



मरने से पहले ससुर ने अपने दमाद से बोला -

मैं जा रहा हूं, अब हम स्वर्ग में मिलेंगे

बस उसी दिन से दमाद दारू पीने लगा,

कुल मिलाकर दुनिया के सारे बुरे काम करने लगा...

कुछ भी हो जाए, स्वर्ग नहीं जाना है...

मतलब नहीं जाना है.....




बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से?

गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने.

बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया?

गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी।



 लड़की- स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे...?

रिक्शावाला- मैडम बीस रुपये...!

लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए)- स्टेशन के बीस रुपये...?

रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से...!

लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन...!

रिक्शावाला-  मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए...!



जब कोई सुबह-सुबह आवाज लगाने से भी न उठे तो

उसको उठाने का एक नया तरीका लाया गया है...!

उसके कान में जाकर धीरे से कह दो

तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं...!


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का