Jokes: जब पति को लगा उसकी बीवी बहरी हो गई है, तब पत्नी ने दिया धमाकेदार जवाब

 एक आदमी को कुछ दिन से लग रहा था कि उसकी बीवी को शायद कम सुनाई पड़ने लगा है।






यह चेक करने के लिए एक दिन वह किचन के बाहर खड़ा होकर बोला,


जानू, क्या तुम मुझे सुन रही हो?



कोई जवाब नहीं आया, तो वह किचन के दरवाजे पर खड़ा हो गया और


फिर बोला, जानू, क्या तुम मुझे सुन रही हो?



इस बार भी कोई जवाब नहीं आया, तो वह उसके करीब चला गया


और बोला, जानू, क्या तुम मुझे सुन रही हो?



पत्नी चिल्लाते हुए बोली, बहरे, तीसरी बार हां बोल रही हूं।


अब फिर पूछा तो तेरा सिर फोड़ दूंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है