हवलदार - सर कल रात सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था! जेलर - ये तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो..? हवलदार - सर परेशानी ये है कि जो कैदी हनुमान जी का रोल अदा कर रहा था वो कैदी अभी तक 'संजीवनी' लेकर वापस नहीं आया...!!!
पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो। चोर ने जज को दिया धमाकेदार जवाब जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे? लॉकडाउन में नींद और सपने लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि...... कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है। और कल तो हद हो गई, जब दो सपनों के बीच विज्ञापन आने लगे। लॉकडाउन में पति-पत्नी को देखकर बच्चे ने कहा कुछ ऐसा लॉकडाउन में पति और पत्नी पार्क में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे... उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी। पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
नए-नए दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई हुई लड़ाई के बाद प्रेमिका भगवान से बोली - हे भगवान मेरी मदद करो। मैं इनकी लड़ाई से तंग आ गई हूँ। अगर ये गलत हैं तो इन्हें उठा लो और अगर मैं गलत हूँ तो मुझे विधवा बना दो।😝😝😝😝😝 Keywords ; comments,share,story,jokes
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक तनाव से बचना है, तो हम सभी को सुबह और शाम हंसने की आदत डाल लेनी चाहिए। आपको हंसाने के लिए हम जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला। पति (मरते समय अपनी बीवी से)- अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे। बीवी रोते हुए- कोई बात नहीं जी। पति- तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपए दिए थे वह भी मैंने ही गायब किए थे। पत्नी- कोई बात नहीं मैंने आपको माफ किया। पति- तेरे कीमती साड़ियां भी मैंने चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे। पत्नी- कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था हो गई बात बराबर। पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मारा...! पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...? पत्नी - तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...! पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे? पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी! पति- आज खाना क्यों नहीं बनाया?...
जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... डॉक्टर - चश्मा किसके लिए बनवाना है...? . पप्पू - टीचर के लिए...! . डॉक्टर - पर क्यों...? . पप्पू - क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं...! संता पार्क में एक लड़की के साथ बैठा था...! . पुलिसवाला - तुम यहाँ क्यों बैठे हो...? . संता - जी हम दोनों शादीशुदा हैं...! . पुलिसवाला - अरे तो अपने घर जाकर बैठो...! . संता - घर जाकर साथ नहीं बैठ सकते...! . पुलिसवाला - क्यों...? . संता - क्योंकि इसका पति नहीं मानेगा...! ससुर - मेरी बेटी का ख्याल रखना, इसकी आंखों में आंसू ना आने पाए...! . . . दामाद - ठीक है प्याज मैं काट दूंगा, पर बर्तन तो इसे ही मांजने पड़...
रात के बचे बासी चावलों को लोग फेंक देते हैं। लेकिन ये गलत है। बासी चावल बहुत फायदेमंद हैं। इनमें बहुत सारा फाइबर होता है जो कब्ज और गैस की समस्या को ठीक करता है। चोट लगने या किसी वजह से शरीर में घाव हो जाए तो बासी चावल खाएं, फायदा होगा। यदि अल्सर की समस्या है तो सप्ताह में तीन दिन बासी चावलों का सेवन जरूर करें। बासी चावल खाने से ऊर्जा मिलती है जिससे दिनभर फुर्ती बनी रहती है। Keywords : comments,share,story,jokes
❥━━❥ कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है। जितना गहरा अधिक हो कुँआ, उतना मीठा जल मिलता है । जीवन के हर कठिन प्रश्न का, जीवन से ही हल मिलता है। ¸.•*""*•.¸ 🌹🎁🌹🎁🌹 ""सदा मुस्कुराते रहिये"" 🙏🏻जय श्री राधे🙏🏻 Keywords : comments,share,story,jokes
Comments
Post a Comment