Jokes: संता पर गिरा बिजली का तार, तो बंता ने ऐसे बचाई जान, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

 जिस तरह से इंसान के शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे खान पान की जरूरत होती है, उसी प्रकार मन को स्वस्थ रखने के लिए हंसना आवश्यक है। 


हम खुलकर हंसते हैं, तो भी स्वस्थ रह सकता है। आप मजेदार चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं और दूसरे को भी हंसा सकते हैं।

 इसीलिए हम मजेदार जोक्स लेकर आए हैं। 


पत्नी- तुम शराब में बहुत पैसे बरबाद करते हो, अब बंद करो


पति- औऱ तुम ब्यूटी पार्लर में 5000 का कबाड़ा करके आती हो उसका क्या ?


पत्नी- वो तो में तुम्हें सुंदर लगूं इसलिए


पति- पगली तो में भी तो इसलिए पीता हूं कि तू मुझे सुंदर लगे।


एक बुज़ुर्ग ऑपरेशन टेबल पर लेटे थे।


बड़ा ऑपरेशन होने वाला था और ऑपरेशन उनका डॉ.दामाद करने वाला था।


जब डॉ. दामाद आपरेशन थियेटर में आया


तो बुज़ुर्ग ने बड़े प्यार से दामाद का हाथ पकड़ के कहा कि बेटा मैं जानता हूं तुम मुझे कुछ नहीं होने दोगे।


पर अगर कुछ अनहोनी हो गयी तो तुम्हारी सास तुम्हारे साथ ही रहेगी।


उसका ध्यान रखना। ऑपरेशन सफल रहा!







संता पर बिजली का तार गिर गया, 


संता तड़प-तड़पकर मरने ही वाला था 


फिर अचानक पहुंच गया बंता और बोला बिजली तो दो दिन से बंद है। 


संता उठ गया और बोला- ‘अरे! अरे!! डरा दिया था ना।




भूगोल की खूबसूरत टीचर को देखकर पप्पू आह भरकर बोला...


टीचर-गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?


पप्पू-घर से स्कूल के लिए मेकअप कर निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है। 






पड़ोस की भाभी को देखने के लिए पप्पू पेड़ पर चढ़ गया...


तभी आंटी ने पप्पू को देख लिया


आंटी-बेटा पेड़ पर क्या कर रहो हो ?


पप्पू-बिजली देखने का इरादा है...पर नागिन दिख गई...


फिर क्या...पेड़ से उतरने पर पप्पू की जमकर कुटाई हुई





एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।


चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला...


डॉक्टर-जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...


खूबसूरत लड़की-पर क्यों


डॉक्टर-आई ड्राप डालना है।

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है