Jokes: पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग, पति का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को रोज नई


मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से लोगों का मानसिक तनाव बढ़ जाता है। 

आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर तनाव से मुक्ति पा सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिनको पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे

और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”। 

दुकानदार ने पूछा- ये क्या मामला है? 

तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। 

कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे। इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूं। 

दुकानदार बेहोश







शादी की चौथी साल गिरह पे पति-आज कुछ नया करते हैं


पत्नी- आज कोई फिल्म देखें क्या ?


पति- कौन सी ?


पत्नी- कोई डरावनी फिल्म देखने का मन है डार्लिंग


पति- ठीक है, अलमारी से हमारी शादी वाली वीडियो निकाल लो.... हो गयी लड़ाई




खूबसूरत लड़की के मुंह में थर्मामीटर रख देहाती डॉक्टर बोला...


डॉक्टर- कुछ देर तक चुपचाप रहना है...


यह देख लड़की का प्रेमी बाला...


यह कितने की चीज़ है और कहां मिलती है।







संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे... 


टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? 


संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए...




एक बार एक दामाद शराब पी के घर लौटा...


फिर ससुराल वाले से बचने के लिए चुपचाप सूटकेस खोल कर काम करने लगा ,,


ससुर-आज फिर पी के आए हैं ,,


दामाद-नहीं ,,


ससुर-तो , सूटकेस खोल के क्या कौन सा रेडियो स्टेशन लगा रहे हैं


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का