Jokes: Pull और Push का गज़ब कन्फ्यूजन, आप भी फंसे होंगे...पढ़िए मजेदार जोक्स

 हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आए, हंसी आ


जाए चाहे वो हमारे कामों से हो या जोक्स सुनाकर। बढ़ती जरूरतों की वजह से लोगों की जिंदगी तनाव से भर गई है।

 हम आपके तनाव और थकान को थोड़ा हल्का करने के लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप फ्रेश महसूस करेंगे और हंस-हंस कर लोटपॉट हो जाएंगे।


 


 पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा..

पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो?

पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल...


 


 मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? 

राजू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...

मास्टर जी - तो...?

राजू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,

हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!!!

फिर हुई राजू की जोरदार धुनाई.


 



 




 रोहित नहाने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ ही रहा था कि...

न्यूज चैनल पर ठंड से तीन लोगों की मौत खबर सुनी... 

खबर सुनकर रोहित ने वापस कपड़े पहन लिए और बोला...

अरे भाई, जिंदा रहे तो गर्मी में चार बार नहा लेंगे...!


 




 भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...

लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...

2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि

दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!


 



पत्नी - अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले,

तो मुझे क्या करना चाहिए...?

पति - उसको राखी बांध देना...

भाई-बहन के प्यार के बीच में

और क्या सलाह दे सकता हूं...!!!


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले