Jokes: Pull और Push का गज़ब कन्फ्यूजन, आप भी फंसे होंगे...पढ़िए मजेदार जोक्स

 हमारी वजह से किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट आए, हंसी आ


जाए चाहे वो हमारे कामों से हो या जोक्स सुनाकर। बढ़ती जरूरतों की वजह से लोगों की जिंदगी तनाव से भर गई है।

 हम आपके तनाव और थकान को थोड़ा हल्का करने के लिए लाए हैं कुछ मज़ेदार चुटकुले जिन्हें पढ़कर आप फ्रेश महसूस करेंगे और हंस-हंस कर लोटपॉट हो जाएंगे।


 


 पति सारी रात गायब रहने के बाद सुबह घर पहुंचा..

पत्नी ने गुस्से में कहा- अब सुबह के सात बजे किस लिए आए हो?

पति- सुबह को किसलिए आते हैं, नाश्ता करने के लिए पागल...


 


 मास्टर जी - तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? 

राजू - मैं हॉस्टल में रहता हूं ना...

मास्टर जी - तो...?

राजू - हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं,

हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!!!

फिर हुई राजू की जोरदार धुनाई.


 



 




 रोहित नहाने के लिए बाथरूम की तरफ बढ़ ही रहा था कि...

न्यूज चैनल पर ठंड से तीन लोगों की मौत खबर सुनी... 

खबर सुनकर रोहित ने वापस कपड़े पहन लिए और बोला...

अरे भाई, जिंदा रहे तो गर्मी में चार बार नहा लेंगे...!


 




 भाई कितनी भी पढ़ाई कर लो, डिग्री-विग्रीयां ले लो...

लेकिन रेस्टोरेंट के दरवाजे पर Push और Pull लिखा देखते हो तो...

2-3 सेकेंड के लिए सोचना जरूर पड़ता है कि

दरवाजा धकेलना है कि खींचना है...!!!


 



पत्नी - अगर मुझे कोई भूत पकड़ ले,

तो मुझे क्या करना चाहिए...?

पति - उसको राखी बांध देना...

भाई-बहन के प्यार के बीच में

और क्या सलाह दे सकता हूं...!!!


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है