Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले


पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..

पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर 

और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं...

पति- वाह वाह...! 

मुंह में पानी आ गया..

पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी 

बस इसी से काम चला लो।



चोर ने जज को दिया धमाकेदार जवाब


जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की?
चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी 
भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे?







लॉकडाउन में नींद और सपने




लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि...... 

कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है।

और कल तो हद  हो गई, जब दो सपनों  के बीच विज्ञापन आने लगे।



लॉकडाउन में पति-पत्नी को देखकर बच्चे ने कहा कुछ ऐसा


लॉकडाउन में पति और पत्नी पार्क में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे...

उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला

अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी।

पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले