Jokes : पप्पू ने बताया- कुंवारे और शादीशुदा के बीच का ऐसा अंतर... जानकर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर स्टूडेंट से लेकर भिखारी पर बने ये चुटकुले बेहद ही मजेदार हैं। इसके साथ ही इन लेटेस्ट और Funny Chutkule को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए फिर पढ़ते हैं इन धमाकेदार चुटकुलों को, जो आपको ठहाके लगाने को मजबूर कर देंगे।



1.
पत्नी - सुनो मेरे मुंह में मच्छर चला गया, अब क्या करूं?

पति - पगली ऑल आउट पी ले।

छह सेकंड में काम शुरू।


2.
कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी।
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो।
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,

जरा अपनी झाड़ू दे दो...
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो।


3.

चिंटू और मिंटू बात करते हुए
चिंटू - यार कल रात घर देर से पहुंचा, डोरबेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं!
पूरी रात सड़क पर गुजारी
मिंटू - फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं?

चिंटू- नहीं यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नहीं हुई है,
और चाबी तो जेब में थी।


4.
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े...
इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है
जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है...


5.
भिखारी- एक अदमी मुझसे पूछ रहा था कि मैं कितना कमा लेता हूं, लेकिन मैं कुछ भी नहीं बोला और चुप रहा।
दूसरा भिखारी- ऐसा क्यों?
भिखारी- मुझे शक था कि कहीं ये इनकम टैक्स वाला तो नहीं है।

Comments

Popular posts from this blog

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी

Jokes: संता को शादी के लिए पंडितजी ने बताया गजब का उपाय, जानकर हो जाएंगे लोटपोट