Jokes: रेलवे इंटरव्यू में पूछा- एक ही पटरी पर दो ट्रेन आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे, जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

 प्रसन्न रहने से मन के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है जिससे


नकारात्मकता खत्म होती है। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योगगुरु भी लोगों को हंसने की सलाह देते हैं। 

अगर आपके पास हंसने की वजह नहीं है, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर ठहाके लगा सकते हैं। इसलिए हम आपके लिए रोज कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

एक लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,


बॉस- अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,


लड़का- लाल झंडा दिखा दूंगा ,


बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो ,


लड़का- तो टॉर्च दिखा दूंगा ,


बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?


लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,


बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?


लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,


बॉस- वो क्यों ?


लड़का- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।





लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?


लड़की: इधर-उधर कहां लिखते हो।


सच्चा प्यार है तो पॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो।

सीधी बात, नो बकवास




मास्टर जी- तुमने होमवर्क क्यों नहीं किया? 


चिंटू- मैं हॉस्टल में रहता हूं ना... 


मास्टर जी- तो...? 


चिंटू- हॉस्टल में होमवर्क कैसे कर सकता हूं, हॉस्टल वर्क देना चाहिए था ना...!!! 


फिर हुई चिंटू की जोरदार धुनाई।




पप्पू लड़की वालों के यहां रिश्ता लेकर पहुंचा, 


मां-बाप बोले- हमारी बेटी अभी पढ़ रही है, 


पप्पू- कोई बात नहीं जी, हम एक-दो घंटे बाद आ जायेंगे। 




गजोधर दुखी था।


किसी ने पूछा- क्यों टेंशन मे हो? 


गजोधर- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए, अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं। 


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का