साली- जीजा जी आप क्या करते हैं? जवाब सुनकर हो गई बेहोश, पढ़िए मजेदार चुटकुले

 इंसान के सेहतमंद रहने के लिए अच्छी हवा, अच्छा खानपान की जरूरी होती है, उसी प्रकार से की हंसी भी। अगर इंसान को


स्वस्थ रहना है, तो सुबह और शाम हंसने की आदत डेली चाहिए।

 इसलिए इंसान को अपने व्यस्त दिन में से समय निकाल जरूर हंसना चाहिए। हंसने की वजह से मानसिक तनाव और चिंता के कारण होने वाली बीमारियां दूर रहती हैं। हंसने से इंसान का दिल और मन दोनों स्वस्थ रहता है। 

जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने बेहद मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

आईए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला.. 


साली- जीजा जी आप क्या करते हैं?


जीजा- मैं तो पायलट हूं।


साली- अच्छा जीजा जी, कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है आप?


जीजा- अरे मैं वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता हूं।


इसे सुनकर साली जी अभी तक बेहोश है


 






पत्नी- क्या तुम मुझसे प्यार करते हो...? 


पति- हां...! 


पत्नी- लेकिन तुम्हें तो मेरी कोई परवाह ही नहीं है...! 


पति- प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते...! 





संता और बंता बता करते हुए


संता- यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नही!


पूरी रात सड़क पर गुजारी 


बंता- फिर सुबह बीवी की खबर ली की नहीं?


संता....नही यार, सबेरे दारू उतरी तो याद आया, अभी तो मेरी शादी ही नही हुई है,


और चाबी तो जेब में थी!!






पत्नी- मुझे एक कुत्ता खरीदना है।


पति- तुम्हें कुत्ता ही क्यों खरीदना है? 


पत्नी- ताकि तुम्हारे ऑफिस जाने के बाद कोई तो मेरे आगे पीछे दुम हिलाने वाला हो। 





डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? 


सोनू- जी, मंदिर चला जाता हूं... 


डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? 


सोनू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... 


उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है।





मास्टर जी- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना।


स्टूडेंट- पत्नी को मायके जाने से रोकना।


अब मास्टर जी ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकालूं या क्लास का मॉनिटर बनाऊं।


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है