बिटिया थोड़ी बड़ी हो गयी, एक रोज उसने बड़े सहज भाव में अपने पिता से पूछा - "पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया" ? पिता ने कहा -"हाँ " उसने बड़े आश्चर्य से पूछा - "कब" ? पिता ने बताया - 'उस समय तुम करीब एक साल की थीं, घुटनों पर सरकती थीं। मैंने तुम्हारे सामने पैसे, पेन और खिलौना रख दिये क्योंकि मैं ये देखना चाहता था कि, तुम तीनों में से किसे उठाती हो तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि, बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देतीं। जैसे पैसे मतलब संपत्ति, पेन मतलब बुद्धि और खिलौना मतलब आनंद। मैंने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था क्योंकि मुझे सिर्फ तुम्हारा चुनाव देखना था। तुम एक जगह स्थिर बैठीं टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थीं। मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा बस तुम्हें ही देख रहा था। तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ीं, मैं अपनी श्वांस रोके तुम्हें ही देख रहा था और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया और उन्हें पार करती हुई आकर सीधे मेरी गोद म...
इंग्लिश की कहावत 'Behind every great daughter is a truly amazing father' यानी हर महान बेटी के पीछे वास्तव में एक अद्भुत पिता होता है। कहा जाता है, बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं, ऐसे में हर पिता इच्छा होती है कि उनकी बेटी पढ़- लिखकर भविष्य में आगे बढ़ें। आज देश भर में 'डॉटर्स डे' मनाया जा रहा है, इस मौके पर हम आपको एक पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को IAS बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। आइए जानते हैं उनके बारे में/ इसी साल यूपीएससी 2019 का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी किया गया, जिसमें पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान का नाम था। उन्होंने इस परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल की थी। ऐश्वर्या के लिए ये सफर आसान नहीं था, लेकिन इस जर्नी में उनके पिता कर्नल अजय कुमार ने पूरा साथ दिया। आजतक डॉट इन से खास बात करते हुए कर्नल अजय कुमार ने बताया, कैसे उन्होंने अपनी मॉडल बेटी की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाई। वर्तमान में कर्नल अजय NCC तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। अजय कुमार ने कहा, एक पिता की जान उ...
एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था... टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.... बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे पिता- हरामखोर ये तेरी बुआ और मौसी है । मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन। इस-वेलेंटाइन डे, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए अपनी प्रेमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए आप एक ही समय में सभी तीनों को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइए संता और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था बॉम्बे मेल-संता भाग कर गाड़ी में चढ़ गया बीवी से बोला-जब, बॉम्बे फीमेल आए तो तू भी चढ़ जाना
दुनिया में दो तरह के विचार होते हैं, एक सकारात्मक और दूसरे नकारात्मक। ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें नकारात्मक विचार काफी ज्यादा आते हैं। ऐसे विचार आने से व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का काम में मन नहीं लग पाता, बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं, कुछ अच्छा महसूस नहीं होता है आदि बहुत कुछ व्यक्ति को गलत लगने लगता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि नकारात्मक विचारों से बचने के लिए क्या किया जाए? तो चलिए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। समस्या को बढ़ाएं नहीं जब कोई समस्या आती है, तो ऐसा नहीं कि वो हमेशा के लिए आपके साथ रहेगी। एक समय के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी। ऐसे में अगर आप किसी समस्या को लेकर चिंता करते हैं और अपने मन में नकारात्मक विचार लाते हैं, तो ये ध्यान रखें कि ये समय भी बीत जाएगा। इसलिए किसी भी समस्या को बढ़ा न बनाए। लम्बी गहरी सांस लें जब भी आपको नकारात्मक विचार आए, तो हमें गहरी सांस लेनी चाहिए। गहरी सांस लेकर सोचें कि आपको किससे क्या कहना है, किससे क्या बात करनी है। वहीं, जब आप गहरी सांस लेते...
जिस तरह अच्छा भोजन किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपप हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला ... गौरव ने अपनी माँ से कहा - माँ ...! आज मैंने एक लड़के की खूब धुनाई की ...। माँ ने पूछा - क्यों बेटा ...? गौरव ने कहा- उसके पास मेरा पेन था, वह मांगने पर भी नहीं दे रहा था। माँ ने कहा - लेकिन बेटा, तुम तो अपनी कलम घर पर ही भूल गए थे ...! एक सज्जन आदमी ने एक सात साल की लड़की से पूछा - तुम्हारे बाल वाकई बहुत सुन्दर हैं... ये तुम्हे किससे मिले हैं, मम्मी या पापा से...? लड़की ने बड़े सरल लहजे में उत्तर दिया - जहां तक मेरा खयाल है, मुझे ये बाल मेरे पापा से मिले हैं, क्योंकि उनके सिर के सारे बा...
अगर आप हंसते रहते हैं तो आपका मन हमेशा प्रसन्न रहता है। मानसिक तनाव और चिंता हंसने से इंसान के आस-पास भी नहीं आते हैं। इसलिए हम सभी को जरूर हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो किस्मत ही फूट गई... यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को ही क्यों मिलता है, किसी महिला को क्यों नहीं मिलता? कोई जिन्न होता जो हमारा भी हाथ बंटा दिया करता। महिला की यह पुकार सुन ईश्वर स्वयं प्रकट हुए और बोले-नियम के अनुसार एक महिला को एक बार में एक ही जिन्न मिल सकता है। और हमारा रिकॉर्ड कहता है तुम्हारी शादी हो गयी है। तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है। उसे अभी-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजा है, रास्ते में टेलर से तुम्हारी साड़ी लेते हुए, मकान मालिक को किराया देते हुए, तुम्हारे लिए झंडु बाम लाएगा, और फिर काम पर जाएगा। वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है, मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है। ससुर- तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नाही। दामाद- तोहार लड़की खून पियत है, तुम बताये का? नारद मुनि ने औरतों ...
वह कहता था, वह सुनती थी, जारी था एक खेल कहने-सुनने का। खेल में थी दो पर्चियाँ। एक में लिखा था ‘कहो’, एक में लिखा था ‘सुनो’। अब यह नियति थी या महज़ संयोग? उसके हाथ लगती रही वही पर्ची जिस पर लिखा था ‘सुनो’। वह सुनती रही। उसने सुने आदेश। उसने सुने उपदेश। बन्दिशें उसके लिए थीं। उसके लिए थीं वर्जनाएँ। वह जानती थी, 'कहना-सुनना' नहीं हैं केवल क्रियाएं। राजा ने कहा, 'ज़हर पियो' वह मीरा हो गई। ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो' वह अहिल्या हो गई। प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ' वह सीता हो गई। चिता से निकली चीख, किन्हीं कानों ने नहीं सुनी। वह सती हो गई। घुटती रही उसकी फरियाद, अटके रहे शब्द, सिले रहे होंठ, रुन्धा रहा गला। उसके हाथ कभी नहीं लगी वह पर्ची, जिस पर लिखा था, ‘ कहो ’। -Amrita Pritam Keywords : comments,share,story,jokes
Comments
Post a Comment