शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पौष्टिक भोजन और व्यायाम करते हैं। ऐसे में यदि हम समय-समय पर हंसी मजाक नहीं करते हैं तो सब बेकार हो जाता है। अगर हम रोज खुलकर हंसते है तो इसका हमारे शरीर पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है और जब हम स्वस्थ रहते हैं तो हम अच्छा सोचते भी हैं। डॉक्टरों का भी कहना है कि हंसने से बड़ी से बड़ी बीमारियां भी ठीक हो जाती हैं। ऐसे में चुटकुले हंसने में हमारी काफी मदद करते हैं। इसलिए हम आपके लिए नए चुटकुले लाए हैं जो आपको खूब हसाएंगे। ये मजेदार चुटकुले आपको लोटपोट कर देंगे। चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला... चिंटू डॉक्टर के पास जाता है-- चिंटू - डॉक्टर साहब, क्या आपको यकीन है कि मुझे मलेरिया ही है ? दरअसल मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि डॉक्टर उसका मलेरिया का इलाज करते रहे... अंत में जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था। डॉक्टर- चिन्ता मत करो, हमारे अस्पताल में ऐसा कभी नहीं होता। हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है !!! शादीशुदा आदमी से उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछा,,,,,,,, चाहोगे मुझे कब तक, आदमी ने भी मुस्क...
वह कहता था, वह सुनती थी, जारी था एक खेल कहने-सुनने का। खेल में थी दो पर्चियाँ। एक में लिखा था ‘कहो’, एक में लिखा था ‘सुनो’। अब यह नियति थी या महज़ संयोग? उसके हाथ लगती रही वही पर्ची जिस पर लिखा था ‘सुनो’। वह सुनती रही। उसने सुने आदेश। उसने सुने उपदेश। बन्दिशें उसके लिए थीं। उसके लिए थीं वर्जनाएँ। वह जानती थी, 'कहना-सुनना' नहीं हैं केवल क्रियाएं। राजा ने कहा, 'ज़हर पियो' वह मीरा हो गई। ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो' वह अहिल्या हो गई। प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ' वह सीता हो गई। चिता से निकली चीख, किन्हीं कानों ने नहीं सुनी। वह सती हो गई। घुटती रही उसकी फरियाद, अटके रहे शब्द, सिले रहे होंठ, रुन्धा रहा गला। उसके हाथ कभी नहीं लगी वह पर्ची, जिस पर लिखा था, ‘ कहो ’। -Amrita Pritam Keywords : comments,share,story,jokes
काका को रात में 12 बजे एक लड़की का फोन आता है...! काका - हेलो कौन...? लड़की - हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा...! काका (खुश होकर) - कौन हैं आप..? लड़की - तुझसे जुदा अगर हो जायेंगे तो खुद से भी हो जाएंगे जुदा..! खुशी के मारे काका की आंखों में पानी आ गया, वो बोले - तुम सच में मुझसे शादी करोगी...? लड़की - इस गाने को अपनी कॉलर ट्यून बंनाने के लिए 8 दबाएं...!
नाकाम इश्क' और 'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है...? छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है, गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है। . और . 'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है। एग्जाम हाल में स्टूडेंट का जवाब सुन टीचर को आया गुस्सा स्टूडेंट परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था, टीचर ने क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं? स्टूडेंटः नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है! एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था...! . दूसरा पागल - ये क्या है...? . पहला - लव लेटर है...! . दूसरा - मगर ये तो खाली है..!! . पहला - आज कल बोलचाल बंद है..!!
🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🌺 सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता, यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है जहां अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है 🌿🌹🌷🌞🌿🌹🍁🌸🍀🌿 अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव दोनो आवश्यक है। अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे और अच्छे स्वभाव से वो जीवन भर टिकेगे! 🌞🌝सुप्रभात🌞🌝 🌴G⭕⭕D🌴 🌴〽⭕➰N❗NG🌴 🌺🍀🍀🍀🍀🍀🍀?...
कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया 😔 😔 एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया 😔 😔 सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला 😔 😔 कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..! 😔 😔 नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था 😔 😔 चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था 😔 😔 फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील 😔 😔 बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है 😔 😔 इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है 😔 😔 ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है 😔 😔 दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है 😔 😔 अब ना देखो किसी की बाट 😔 😔 आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट 😔 😔 जज की आँख हो गयी लाल 😔 😔 तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल 😔 😔 तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता 😔 😔 लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता 😔 😔 जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो 😔 😔 कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो 😔 😔 फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला 😔 😔हाँ, मैंने वो लड़की खायी है😔 😔अपनी कुत्तानियत निभाई है😔...
Comments
Post a Comment