Jokes: पत्नी ने पति को बताई सबसे शरीफ इंसान की परिभाषा, सुनकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

 आप जिस नजर से दुनिया को देखेंगे दुनिया आपको उसी तरह


से नजर आएगी। अगर आप उदास मन से देखते है तो दुनिया सूनी नजर आएगी। यदि आप खुशी मन से देखते है तो दुनिया खुशहाल नजर आएगी।

 इसीलिए हमें खुश रहना चाहिए, क्योंकि हम ज्यादा देर उदास नहीं रह सकते हैं। खुश रहने के वैसे तो कोई मानक नहीं है क्योंकि किसी को अच्छा पहनने में खुशी मिलती है तो किसी को अच्छा खाने में, कोई कहीं घूम कर खुशी को खोज लेता है तो कोई गीत गाकर। 

कोई कॉमेडी कर के खुश हो लेता है तो चुटकुले और जोक्स को पढ़कर। इंसान को हंसते रहना चाहिए, इससे हमारा मन और तन दोनों स्वस्थ रहते हैं। बीमारियां हमारे शरीर के आस पास भी नहीं फटक सकती हैं। इसीलिए हम एक बार फिर आ गए है आपको हंसाने और गुदगुदाने। 

तो आइए हमारे साथ हंसी के इस सफर में-


गर्मियों में पानी पीना और चूहे


कुछ लोग गर्मियों में इतना पानी पीते हैं कि पेट के चूहे भी बोल पड़े...

थोड़ा खाना भी डाल दे। थक गए हैं तेरे स्विमिंग पूल में डुबकी लगा लगाकर। 

 





पति- क्या तुम जानती हों दुनिया में सबसे ज्यादा शरीफ कौन है?

पत्नी- दुनिया में सिर्फ वही लोग शरीफ हैं...,

जिनके मोबाइल में पासवर्ड नहीं है।





पड़ोसन : बहन, नया हार तो बहुत अच्छा है ,कितने का पड़ा?

दूसरी महिला : ज्यादा नहीं, दो दिन की लड़ाई, एक दिन की भूख हड़ताल, 2 दिन का मौन व्रत और बस थोड़ा रोना धोना

पड़ोसन: अभी अपने पति से रूठ जाती है






एक ढोल वाला शादी में खूब ढोल बजा रहा था।

उसके ढोल पर दो महिलाओं के फोटो बने हुए थे।

एक व्यक्ति ने पूछा: तुम सुंदरता के पुजारी लगते हो......

ढोल वाले ने बोला: पुजारी जैसी कोई बात नहीं है। एक तरफ मेरी सास की फोटो है और दूसरी तरफ तो आप समझ ही गए होंगे.........

घर पर तो मौका मिलता नहीं इसीलिए यहीं दे दना दन दे.......





एक पति पत्नी होटल में खाना खाने गए।

जब पति ने खाना खा लिया तो वो हाथ धोने वाशरूम में गया और पत्नी को मोबाइल दे दिया.....

तभी मोबाइल पर एक मैसेज आया

'मेले बाबू ने थाना थाया

पत्नी ने रिप्लाई दिया,

होटल में तो था लिया है पर अब घर जाकर अलग से और थाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का