Jokes: पति बोला-'काश! मैं गणपति होता...',पत्नी का जवाब सुनकर हंसते-हंसते पेट पकड़ लेंगे आप

 जब हम तनाव में होते हैं तो हमारा दिमाग काम करना बंद कर


देता है या बहुत धीमे काम करता है।

तनाव जीवन में Slow Poison की तरह है. अगर आप भी तनाव के दौर से गुज़र रहे हैं तो ये मजेदार जोक्स आपके लिए हैं। जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे।


 एक युग था जब लोग अपने घर के दरवाजे पे,

लिखते थे – अतिथी देवो भव,

फिर लिखा – शुभ लाभ,

फिर लिखा – यू आर वेलकम,

और अब – कुत्तों से सावधान !


पति: काश! मैं गणपति होता,

तुम रोज़ मेरी पूजा करती, मुझे लड्डू खिलाती,

बड़ा मजा आता..

पत्नी: हां, काश तुम गणपति होते, मैं रोज़ लड्डू खिलाती,

और हर साल विसर्जन करके नए गणपति घर लाती,

बड़ा मजा आता..!



 अगर बीवी अपनी साड़ी का पल्लू

अपनी कमर में ठूस ले तो समझ जाओ की,

या तो वो घर का काम निपटाएगी,

या फिर आपको !



जितना गौर से लोग,

टकराने के बाद एक दूसरे को देखते है,

उतनी गौर से अगर पहले ही देख ले,

तो टक्कर ही नहीं होती. 



 बेटा: पापा आप शराब मत पिया करो..

पापा: पीने दे बेटा, साथ क्या लेकर जाना है?

बेटा: आप इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे?

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है