Jokes: अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर जब पिता ने अंगूठा लगाया... वजह जान हो जाएंगे लोटपोट!

 मुस्‍कुराना जीवन में बहुत जरूरी है।कई बार खुलकर हंसना भी


जरूरी है। चुटकुले पढ़कर और सुन कर माइंड रिफ्रेश होने के साथ चेहरे पर हंसी बनी रहती है।

ऐसे ही मजेदार खास चुटकुलें आपके बीच पेश कर रहे हैं




शादी के कार्ड पर लिखा था, ‘कृपया शराब पीने वाले शादी में ना आएं’….

कमबख्त दूल्हा ही शादी में नहीं आया.



रवि दुकानदार से- सफोला ऑयल देना

दुकानदार- लो

रवि - इसके साथ फ्री गिफ्ट नहीं दिया

दुकानदार- इसके साथ कुछ फ्री नहीं है

रवि - इसमें तो लिखा है Cholestrol Free




अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…

बेटा: पापा आप तो इंजिनियर हो, फिर ये अंगूठा क्यों लगाया?

पिता: तेरे मार्क्स देखकर टीचर को

नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है…




सचिन पहाड़ो पर पैराशूट बेच रहा था

एक ग्राहक: अगर पैराशूट नहीं खुला तो?

सचिन :  तो आपके पुरे पैसे वापिस





टीचर : इंसान वो है

जो हमेशा दूसरों की मदद करे

स्टूडेंट : लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो

और ना ही दूसरों को बनने देती हो






लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) – पिज्जा खाओगी….?

गर्लफ्रेंड – नहीं, आज कल मैं ‘लाइट’ खा रही हूं!

लड़का (वेटर से) – मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए

और ये मैडम के लिए दो ‘एलईडी बल्ब’!!


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले