Jokes: मालिक ने राम से पूछा- पिछली नौकरी छोड़ने का काराण...जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

 Jokes: हंसना किसी औषधि से कम नहीं


माना जाता है. हंसने से चिंता और तनाव छूमंतर हो जाता है।

 इसके अलावा हृदय भी सेहतमंद रहता है। खुलकर हंसने से तनाव, चिंता की परेशानी से जूझ रहे मरीज भी जल्दी ठीक हो जाते हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है। इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह से स्वस्थ-खुशहाल हैं। 

इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसलिए रोजाना 30 से 35 मिनट तक जरूर हंसे। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे।


 मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी?

राम - परेशानी के कारण

मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें?

राम - मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे...



 अम्मा बोलीं- आजकल की बेटियां भी बेटों के बराबर हो गई हैं,

सुनते ही मोनी, सोनी सब खुश हो गईं

फिर अम्मा ने जो कहा उसे सुन कर सबकी बोलती बंद

अम्मा गुस्से में बोलीं- मजाल है घर का कोई काम कर लें...




 सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, "अजी सुनते हो?"

पति- बोलो! क्या हुआ?

पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो।

पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लों।"



 लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं..

लड़के वाले- पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?



 सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 

मोनू - घरवाली

सोनू- मतलब? 

मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है।


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: पड़ोस की भाभी को देखने के लिए पप्पू पेड़ पर चढ़ गया...और तभी...

खुद की शादी की चर्चा

Jokes: सोनू ने एक वकील की तरह बेचा संतरा, तब टीचर ने बोली मजेदार बात

Jokes: जब पप्पू का जवाब सुन चकराया मास्टर जी का सिर, पढ़ें वायरल चुटकुला

उबुन्टु ( *UBUNTU* ) - एक सुंदर कथा

Jokes: बीवी की ऐसी धमकी सुनकर कोई भी पति हो जाएगा बेहोश, पढ़ें मजेदार जोक्स

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स