Posts

Showing posts from 2020

यमराज:- इसे जहां से लाए हो वहीं छोड़ दो, मैं इसके बारे में ब्रह्मा जी से बात करता हूं।

 😃😃😃 एक व्यक्ति मरने के बाद उपर गया। यमराज ने उसे सज़ा देने के लिए एक ठंडे मकान में रखा जहां तापमान -4° था। वह आदमी उसमें से हंसता हुआ बाहर आया। 😛😛 फिर यमराज ने उसे एक ऐसे मकान में रखा जहां का तापमान 50° था। 🤦‍♀️🤦‍♀️ वह आदमी उसमें से भी हंसते हुए बाहर आया। 🙁🙁 अब यमराज ने उसे....... एक जहरीली गैस के चैंबर में बंद करवा दिया। 😎😎 हद तो तब हो गयी जब वह व्यक्ति उस जहरीली गैस के चैंबर में से भी हंसते हुए बाहर आया,  और बाहर आते ही यमराज से प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची के बारे में वार्ता लाप करने लगा। 😛😛 यह देख यमराज को बहुत गुस्सा आया और उन्होंने चित्रगुप्त से पूछा कि ये प्रेरणालक्ष्य, प्रेरणा सूची किस बला का नाम है?? 🤔🤔 इस मनुष्य पर किसी चीज़ का असर क्यों नहीं हो रहा?' चित्रगुप्त उसका रिकॉर्ड देखकर बोले- 'महाराज, यह आदमी उत्तर प्रदेश का सरकारी शिक्षक है। सब यातनाएं झेलकर हर तरह से डेवलप हो चुका है। यह उत्तर प्रदेश के हर मौसम में दिन रात ड्यूटी करता है। इसका खाने और सोने का कोई टाइम नहीं होता। सर्दी में कुल्फी खा सकता है, ठंडा पानी पी सकता है। भयंकर गर्मी में गर्म-

मजेदार जोक्स : पड़ोसन तड़प – तड़प कर दम तोड़ दे ऐसा ……

Image
 मित्रो एक बार फिर हम लाए हैं आपके लिए मजेदार जोक्स। जिन्हें पढ़कर आप हंसी से लोट पोट हो जाएंगे।  नंदू- पापा मुझे डी जे खरीदकर दो। पापा- नहीं दूंगा तू लोगो को तंग करेगा। नंदू- नहीं पापा, मैं किसी को तंग नही करूँगा जब सब सो जायेंगे तब मैं बजाऊंगा। ----------------------------- पत्नी: तुम पूरी दुनिया में खोजोगे तब भी मेरी जैसी नहीं मिलेगी। पति: हद करती हो। अब मैं दोबारा तुम्हारे जैसी ही क्यों खोजूंगा। स्टूडेंट(मैडम से)- महिलाओं को बच्चा कैसे होता है? मैडम ने मासूमियत से जवाब देते हुए बोलीं- तुम बड़े हो जाओगे और शादी हो जाएगी तो रात को परी आएगी और तुम्हारी सोई हुई पत्नी के गोद में एक बच्चा सुला के चली जाएगी। स्टूडेंट- वो हो तो वह सुहागरात का सिस्टम खत्म हो गया। टीचर गुस्से में अब थप्पड़ दे थप्पड़...  -------- एक शराबी को शुद्ध दारू पीता देख अमेरिकन हैरान हो गया और बोला- कुछ पानी तो मिला लो। शराबी- हम भारतीय हैं पानी तो दारू देख के ही मुंह में आ जाता है। सुहागरात पे पत्नी पति से बोली- "देखो, प्लीज मेरे पास मत आना"। पति: क्यों?  पत्नी: मम्मी से मैंने वादा किया है कि शादी के

आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है, तो यहाँ से शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला...

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पत्नी - बाजार से दूध का एक पैकेट ले आओ! हां, अगर बाजार में नींबू दिखे तो छह ले आना। पति छह पैकट दूध ले आया। पत्नी - छह पैकेट दूध? पति - हां छह पैकेट ही लाया हूं, क्योंकि बाजार में नींबू दिख गए थे...!!! परम सत्य ज्ञान... ऑफिस जाते वक्त बाहर कुत्ता सोते हुए दिखे और शाम को वापस आते वक्त भी कुत्ता सोता हुए दिखे तो समझ जाना 'जिंदगी कुत्ते से बदतर है'!!!  रात में बिजली नहीं थी और पप्पू का सिगरेट पीने का मन हुआ... उसने मोमबत्ती लेकर सब जगह माचिस ढूंढी, लेकिन कहीं नहीं मिली! आखिर में उदास होकर पप्पू मोमबत्ती बुझाकर सो गया...!!!   खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए।

ऐसे मजेदार चुटकुले, आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

Image
पति के सारे सवालों का पत्नी ने दिया धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... मास्टर जी - न्यूटन की नियम बताओ।  छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है! मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो।  छात्र - ..... और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं!!!    प्रेमी - मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?  प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया - अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते!  जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना...!!! प्रेमी बेहोश... आज सुबह ही बीवी का फोन आया, रो रही थी... मुझे सॉरी कहा... उसी रोते हुए स्वर में वह यह भी

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी

Image
 सफलता संघर्ष मांगती है।  संघर्ष और मेहनत करके ही इंसान आगे बढ़ता है।   अल्बर्ट आइंस्टीन की कहानी भी बिल्कुल ऐसी ही है। अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपनी मेहनत से अपने लिए ऐसा मुकाम बनाया कि वह सदी के सबसे महान वैज्ञानिक कहलाए।   एक समय ऐसा था कि आइंस्टीन को स्कूल से निकाल दिया गया था।   स्कूल से निकाले जाने के बाद आइंस्टीन ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपनी मेहनत से दुनिया के महान वैज्ञानिक बन गए। अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म जर्मनी के वुर्टेमबर्ग शहर के उल्म में 14 मार्च, 1879 को हुआ था। छह हफ्ते बाद परिवार म्यूनिख चला गया, जहां बाद में उन्होंने ल्यूपॉल्ड जिमनैजियम में स्कूली शिक्षा शुरू की।   बाद में, वे इटली चले गए और अल्बर्ट ने स्विट्जरलैंड के एरौ में अपनी शिक्षा जारी रखी और 1896 में उन्होंने ज्यूरिख में स्विस फेडरल पॉलिटेक्निक स्कूल में प्रवेश किया, जिसे भौतिकी और गणित में शिक्षक के रूप में प्रशिक्षित किया गया।   1901 में, जिस वर्ष उन्होंने अपना डिप्लोमा प्राप्त किया, उन्होंने स्विस नागरिकता हासिल कर ली और चूंकि वे एक शिक्षण पद नहीं पा सके थे, उन्होंने स्विस पेटेंट कार्यालय में तकन

चिढ़ो मत--गुस्सा मत करो!

 कोई भी कारण हो!  कोई भी बात हो चिढ़ो मत--गुस्सा मत करो!  जोर से मत बोलो!  मन शान्त रखो विचार करो!  फिर निर्णय लो, आवाज से आवाज नहीं मिटती बल्कि चुप्पी से मिटती है।  तकलीफ सिर्फ आपको होगी, दुःख भी आपको ही होगा! मन शान्त रखोगे तो, सुख भी आपको ही मिलेगा!

ऐ हुस्न की मलिका पांच रुपये दे दे...

Image
 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला। रिश्तेदार कहते जरूर हैं कि... . खुश रहो... . पर... . मजाल है कि खुश रहने दें...!!! ................. पति और पत्नी दुकान से निकले तो  एक फकीर ने कहा- ऐ हुस्न की मलिका पांच रुपये दे दे...  . पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला-  दे दे... वाकई अंधा है...!!!  ........ पति (रोमांटिक मूड में) - तुझमें रब दिखता है,  यारा मैं क्या करूं?  . पत्नी - करना क्या है, हर रोज माथा टेक के  2000 का नोट चढ़ा दिया करो...!!! ......          ......       .......      ......

बाजार में पप्पू को एक बेहद खूबसूरत महिला दिखी...

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।  अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।  इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।  तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ------------------------------------------ 1. बाजार में पप्पू को एक बेहद खूबसूरत महिला दिखी... पप्पू खड़ा होकर उसे देखता ही रह गया... तभी वो उसके आई और बोली - भाई साहब,  दिख तो मैं आंख से भी जाऊंगी, मुंह तो बंद कर लो...!!! 2. एक महिला ने एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया... ऑपरेटर - आपको क्या समस्या है?  महिला - मेरे पैर की ऊंगली कॉफी टेबल से टकरा गई... ऑपरेटर (हंसते हुए) - तो इसके लिए आप एंबुलेंस बुलाना चाहती हैं?  महिला - नहीं, एंबुलेंस तो मेरे पति के लिए है, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था...!!! 3. चेन स्नैचिंग वाले महिला के गले से  हार खींच कर ले गए... अगले दिन महिल

गधा और किसान : शैतान हमारे बीच सिर्फ गधा छोड़ता है बस!

 गधा पेड़ से बंधा था। शैतान आया और उसे खोल गया। गधा मस्त होकर खेतों की ओर भाग निकला और खड़ी फसल को खराब करने लगा। किसान की पत्नी ने यह देखा तो गुस्से में गधे को मार डाला। गधे की लाश देखकर गधे के मालिक को बहुत गुस्सा आया और उसने किसान की पत्नी को गोली मार दी।  किसान पत्नी की मौत से इतना गुस्से में आ गया कि उसने गधे के मालिक को गोली मार दी। गधे के मालिक की पत्नी ने जब पति की मौत की खबर सुनी तो गुस्से में बेटों को किसान का घर जलाने का आदेश दिया। बेटे शाम में गए और मां का आदेश खुशी-खुशी पूरा कर आए। उन्होंने मान लिया कि किसान भी घर के साथ जल गया होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। किसान वापस आया और उसने गधे के मालिक की पत्नी और बेटों, तीनों की हत्या कर दी। इसके बाद उसे पछतावा हुआ और उसने शैतान से पूछा कि यह सब नहीं होना चाहिए था। ऐसा क्यों हुआ? शैतान ने कहा, 'मैंने कुछ नहीं किया। मैंने सिर्फ गधा खोला लेकिन तुम सबने रिऐक्ट किया, ओवर रिऐक्ट किया और अपने अंदर के शैतान को बाहर आने दिया। इसलिए अगली बार किसी का जवाब देने, प्रतिक्रिया देने, किसी से बदला लेने से पहले एक लम्हे के लिए रुकना और सो

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के लाल

 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के लाल जमीन से जुड़े नेता  सादगी और सिंद्धान्तों की मिसाल लालबहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।  गांधी एक दर्शन थे एक संभ्यता थे एक संस्कृति थे जी हमको जीना सीखा गए। उनके विचार उनके सिद्धान्त उनकी सादगी पूर्ण जीवन शैली नजीर है और अनुकरणीय है। उनका  सत्य  और अहिंसा का प्रयोग लोकतंत्र की नींव को वह मजबूती दे गया जिस पर लोकतंत्र आज टिका है।  गांधी मर कर भी अमर हो गए आज भी हमारे दिलों में जिंदा है जबकि कायर नपुंसक भीरु हत्यारा गोडसे जीवन पर्यन्त घृणा का पात्र बना रहेगा। महात्मा गांधी अमर रहे  उनकी कीर्ति युगों युगों तक अक्षय रहे। इतिहास की रेडिमेड समझ रखने वालों को लगता है कि गांधी की वजह से भारत का विभाजन हुआ! यह बात आपकी समझ से बाहर है कि कई पैमानों पर पहले से टुकड़ों-टुकड़ों में बंटा भारत, गांधी के जीवन काल तक गांधी के ही सरल लेकिन विराट व्यक्तित्व की छाया में उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक एक अदृश्य धागे में बंधा हुआ था! गांधी से जिनको विरोध है वो यह क्यों नहीं बताते कि किस कर्म और तपस्या के बल पर गांधी ने 

"राजनीति ही हमारा पेशा है।"

 एक बार वियतनाम के राष्ट्रपति  हो-ची-मिन्ह भारत आए थे।  भारतीय मंत्रियों के साथ हुई मीटिंग में उन्होंने पूछा - " आपलोग क्या करते हैं ?" इनलोगों ने कहा - " हमलोग राजनीति करते हैं ।" वे समझ नहीं सके इस उत्तर को।  उन्होंने दुबारा पूछा- "मेरा मतलब, आपका पेशा क्या है?" इनलोगों ने कहा - "राजनीति ही हमारा पेशा है।" हो-ची मिन्ह तनिक झुंझलाए, बोला -  "शायद आपलोग मेरा मतलब नहीं समझ रहे।  राजनीति तो मैं भी करता हूँ ;  लेकिन पेशे से मैं किसान हूँ ,  खेती करता हूँ। खेती से मेरी आजीविका चलती है।  सुबह-शाम मैं अपने खेतों में काम करता हूँ।  दिन में राष्ट्रपति के रूप में देश के लिए  अपना दायित्व निभाता हूँ ।" भारतीय प्रतिनिधिमंडल निरुत्तर हो गया कोई जबाब नहीं था उनके पास। जब हो-ची-मिन्ह ने दुबारा वही वही बातें पूछी तो प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने झेंपते हुए कहा - "राजनीति करना ही हम सबों का पेशा है।" स्पष्ट है कि भारतीय नेताओं के पास इसका कोई उत्तर ही न था।  बाद में एक सर्वेक्षण से पता चला कि भारत में 6 लाख से अधिक लोगों की आजीविक

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Image
 इंग्लिश की कहावत 'Behind every great daughter is a truly amazing father' यानी हर महान बेटी के पीछे वास्तव में एक अद्भुत पिता होता है।  कहा जाता है, बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं, ऐसे में हर पिता इच्छा होती है कि उनकी बेटी पढ़- लिखकर भविष्य में आगे बढ़ें।   आज देश भर में 'डॉटर्स डे' मनाया जा रहा है, इस मौके पर हम आपको एक पिता के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बेटी को IAS बनाने के लिए काफी संघर्ष किया।  आइए जानते हैं उनके बारे में/ इसी साल यूपीएससी 2019 का रिजल्ट अगस्त महीने में जारी किया गया, जिसमें पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट ऐश्वर्या श्योरान का नाम था। उन्होंने इस परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल की थी।  ऐश्वर्या के लिए ये सफर आसान नहीं था, लेकिन इस जर्नी में उनके पिता कर्नल अजय कुमार ने पूरा साथ दिया। आजतक डॉट इन से खास बात करते हुए कर्नल अजय कुमार ने बताया, कैसे उन्होंने अपनी मॉडल बेटी की यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करवाई। वर्तमान में कर्नल अजय NCC तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। अजय कुमार ने कहा, एक पिता की जान उसकी बेटी
जब पप्पू ने बताया- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? सुनकर मास्टर जी हुए बेहोश जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पत्नी - जम मैं शादी करके यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे, अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं... ऐसा क्यों? . . . पति - हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं...!!! परम सत्य ज्ञान... जरुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो... . क्योंकि... . किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो... लेने के देने पड़ जाएंगे...!!! पप्पू जंगल से जा रहा था, अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया... . . . ये देखकर भालू आ

मजाक मजाक में ! 69500 शिक्षक भर्ती में शामिल चाचा

Image
एक नव युवक TV पर न्यूज़ देख रहा था, परिवार के साथ.  न्यूज़ देखते देखते बोला *"BJP बहुत अच्छा काम कर रही है."*  बगल में उसके पिता जी *शिक्षामित्र बैठे थे,* उठे, और दो थप्पड़ लड़के को जड़ दिए. बच्चा रोने लगा, आवाज सुनकर, *चाचा जी अनुदेशक* आये । सारा घटना की जानकारी ली, बोले 17000 का आदेश के बावजूद, 7000 मिल रहा है , और तू गुणगान कर रहा है, 2 तमाचा दिया,कस के । लड़का और तेज से रोने लगा, आवाज सुनकर *मम्मी कस्तूरबा गांधी फुल टाइम टीचर*, आयी. सारी बाते सुनी, गुस्सा होकर चार तमाचा लगा दी, बोली ₹ 30000 मिलते थे, घटाकर 7000 सैलरी कर दी गयी । तभी भैंस का दूध दुहने की बाल्टी लेकर *दादी अम्मा आयी,*  सारी बात सुनी,  और एक बाल्टी कसके लड़के को मारा बोली , पता है एक किलो, 2 किलो दूध बेचती हूँ, अब मुझे भी Rgistration, टैक्स आदि करना पड़ेगा ।  आवाज सुनकर बड़े भाई  B.Ed टेट 2011 आए और नान स्टाप 20 तमाचे लगाए बोले इसको जिताने में मैंने तन मन धन लगा दिया और उसने वादा भी किया सरकार बनते ही तुम लोगों को नौकरी देंगे जो कि बहुत ही बड़ा जुमलेबाज निकला झूठा गद्दार तभी शोरगुल सुनकर, *69500 शिक्षक भर्ती म

कोरोना संक्रमण की फ्री टेस्टिंग का देसी जुगाड़...

कोरोना संक्रमण की फ्री टेस्टिंग का देसी जुगाड़... 🤔बाप : कहां गए रहौ.? 🤔बेटा: हम गै रहन कोरोना चेक करावै । 🤔बाप : तौ का भवा, टेस्ट किहिन तुम्हार.? 🤔बेटा: डॉ. साहेब 5 हजार रुपइय्या मांगत रहैं । 🤔बाप : फिर.? 😎बेटा : फिर ई... कि हम उनके मुंहै पे जोर सेनी छींक दिया औ भागि आएन.  अब डॉक्टर साहब आपन टेस्ट खुदै करइहैं। अब जौ उनकेर रिपोर्ट निगेटिव आई, तौ जानो हमार रिपोर्ट भी निगेटीव। औ जो उनकी पॉजिटिव भई तौ जानो हमहू पॉजिटिव निकरि गएन. 😎🤓🤣 वाया वाट्सएप पोस्टऑफिस

पति - रामचरितमानस जानती हो?

पति - रामचरितमानस जानती हो? चौपाई, दोहा, सोरठा, छंद समझती हो? पत्नी - सब जानती समझती हूं मैं..! पति - अच्छा, तो एक चौपाई का अर्थ बताओगी? पत्नी - पूछिए... पति - ढोर, गंवार, शूद्र, पशु, नारी। ये सब ताड़न के अधिकारी..! पत्नी - इस चौपाई में मैं एक जगह हूं और आप चार जगह हैं...!!!

कैदियों ने जेल में रामायण

हवलदार - सर कल रात सभी कैदियों ने जेल में रामायण प्ले किया था! जेलर - ये तो अच्छी बात है, इसमें इतना परेशान क्यों हो रहे हो..? हवलदार - सर परेशानी ये है कि जो कैदी हनुमान जी का रोल अदा कर रहा था वो कैदी अभी तक 'संजीवनी' लेकर वापस नहीं आया...!!!

औरतों का काम 'आग लगाना'

टीचर - वो कौन सा डिपार्टमेंट है, जिसमें औरत काम नहीं कर सकती..??? . पप्पू - फायर ब्रिगेड.. . टीचर - क्यों? . पप्पू - क्योंकि औरतों का काम 'आग लगाना' है, बुझाना नहीं...!!!

एकअधेड़ व्यक्ति के विवाह का कार्ड और अस्पताल

1-  एकअधेड़ व्यक्ति के विवाह का कार्ड पढ़ा तो आंखें भर आईं...! . . उसमें लिखा था- हल्दी की रस्म के साथ डाई की रस्म भी रखी जाएगी...!!! 2- मास्टर जी - बताओ अस्पताल क्या होता है...? . . . पप्पू - जिंदगी खत्म करके स्वर्ग को जाने के लिए जो रास्ते में टोल प्लाजा लगता है उसे अस्पताल कहते हैं...!!! मास्टर जी बेहोश...