Posts

Showing posts from 2017

मंदिर ,आदिवासी और गरीब

एक बार एक गांव में *मंदिर* का काम चल रहा था, मंदिर *आदिवासी* और *गरीब* लोग बना रहे थे, एक *आदिवासी बड़ी मूर्ति* बना रहा था! कुछ दिन बाद *मंदिर* बनकर तैयार हो गया, मंदिर में *पुजारियो* द्वारा *हवन कार्य मूर्ति स्थापना* और *मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा* आदि कार्य सम्पन्न हो गया, अगले दिन *मन्दिर दर्शन* के लिए खोल दिया। वह *मूर्तिकार* जिसने मूर्ति बनाई वो भी *दर्शन* को आया था । वह ख़ुसी के मारे बिना *चप्पल* उतारे *मन्दिर में प्रवेश* कर गया । पुजारी उस पर *क्रोधित* हुआ और कहा - 'मुर्ख तू जाहिल है क्या *चप्पल* पहनकर मन्दिर में नही आते जा चप्पल *बहार* उतार के आ '! आदिवासी बोला -' *पुजारी जी* जब में चप्पल पहनकर मूर्ति बना रहा था और चप्पलों से उस पर चढ़ जाता था तब किसी ने मना नही किया :'! पुजारी बोला -" बेबकूफ हम ने अपने मन्त्रो से *मूर्ति में प्राण* डाल दिए है समझ गया ", बेचारा *आदिवासी चुपचाप* अपने घर चला गया, कुछ दिन बाद वह दोवारा मन्दिर गया तो देखा की मन्दिर में ताला लगा था, उसको किसी ने बताया की *पुजारी जी* का *बेटा* खत्म

एक कटोरी दही

*एक कटोरी दही* जब एक शख्स लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु उन्होंने यह कहकर मना कर दिया कि पुत्र के रूप में पत्नी की दी हुई भेंट मेरे पास हैं, इसी के साथ पूरी जिन्दगी अच्छे से कट जाएगी। पुत्र जब वयस्क हुआ तो पूरा कारोबार पुत्र के हवाले कर दिया। स्वयं कभी अपने तो कभी दोस्तों के आॅफिस में बैठकर समय व्यतीत करने लगे। पुत्र की शादी के बाद वह ओर अधिक निश्चित हो गये। पूरा घर बहू को सुपुर्द कर दिया। पुत्र की शादी के लगभग एक वर्ष बाद दोहपर में खाना खा रहे थे, पुत्र भी लंच करने ऑफिस से आ गया था और हाथ–मुँह धोकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था। उसने सुना कि पिता जी ने बहू से खाने के साथ दही माँगा और बहू ने जवाब दिया कि आज घर में दही उपलब्ध नहीं है। खाना खाकर पिताजी ऑफिस चले गये। थोडी देर बाद पुत्र अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बैठा। खाने में प्याला भरा हुआ दही भी था। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर स्वयं भी ऑफिस चला गया। कुछ दिन बाद पुत्र ने अपने पिताजी से कहा- ‘‘पापा आज आपको कोर्ट चलना है, आज आपका

क्रोध के दो मिनट

😡क्रोध के दो मिनट😡 एक युवक ने विवाह के दो साल  बाद परदेस जाकर व्यापार करने की इच्छा पिता से कही । पिता ने स्वीकृति दी तो वह अपनी  गर्भवती पत्नी को माँ-बाप के जिम्मे छोड़कर व्यापार करने चला गया । परदेश में मेहनत से बहुत धन कमाया और वह धनी सेठ बन गया । सत्रह वर्ष धन कमाने में बीत गए तो सन्तुष्टि हुई और वापस घर लौटने की इच्छा हुई । पत्नी को पत्र लिखकर आने की सूचना दी और जहाज में बैठ गया । उसे जहाज में एक व्यक्ति मिला जो दुखी मन से बैठा था । सेठ ने उसकी उदासी का कारण पूछा तो उसने बताया कि इस देश में ज्ञान  की कोई कद्र नही है । मैं यहाँ ज्ञान के सूत्र बेचने आया था  पर कोई लेने को तैयार नहीं है । सेठ ने सोचा 'इस देश में मैने बहुत धन कमाया है, और यह मेरी कर्मभूमि है, इसका मान रखना चाहिए !' उसने ज्ञान के सूत्र खरीदने की इच्छा जताई । उस व्यक्ति ने कहा- मेरे हर ज्ञान  सूत्र की कीमत 500 स्वर्ण मुद्राएं है । सेठ को सौदा तो महंगा लग रहा था.. लेकिन कर्मभूमि का मान रखने के लिए 500 स्वर्ण मुद्राएं दे दी । व्यक्ति ने ज्ञान का पहला सू

जानवरों के डॉक्टर के पास एक Lady

जानवरों के डॉक्टर के पास एक Lady आई जिनके साथ एक high breed का कुत्ता था। कहने लगी.... "मेरे कुत्ते के साथ अजीबो गरीब problem हो गई है। मेरा कुत्ता बड़ा हठी (Disobidient) हो गया है..... इसे अपने पास बुलाती हूँ तो ये दूर भाग जाता है।  Please कुछ करें.. I am very attached to him. I can not tolerate his indifference." डॉक्टर ने कुत्ते को ग़ौर से देखा। पन्द्रह मिनट examin करने के बाद मैं  कहा... ये कुत्ता एक रात के लिए मेरे पास छोड़ दें। मैं इसका observation कर के इलाज करूँ गा। उसने बेदिली से हामी भर ली। सब चले गए..... डॉक्टर ने अपने assistant को आवाज़ दी...और कहा कि इसे भैंसों के साथ बांध दो और हर आधे घंटे पर इसे केवल पानी देना और इसको चमड़े के हन्टर से मारना। डॉक्टर का assistant जट् आदमी था। रात भर कुत्ते के साथ हन्टर ट्रीटमेंट करता रहा। दूसरे दिन लेडी आ धमकीं। --------Sir what about my pup? Doctor said___ Hope your pup has missed you too ...... डॉक्टर का assistant कुत्ते को ले आया___ ज्यों ही कुत्ता कमरे मे आया..छलांग लगा के madam की गोद मे आ बैठा,

गौतम बुद्ध के सुविचार

*• गौतम बुद्ध के सुविचार •* .... जो गुजर गया उसके बारे में मत सोचो और भविष्य के सपने मत देखो केवल वर्तमान पे ध्यान केंद्रित करो ।                   *– गौतम बुद्ध* .... आप पूरे ब्रह्माण्ड में कहीं भी ऐसे व्यक्ति को खोज लें जो आपको आपसे ज्यादा प्यार करता हो, आप पाएंगे कि जितना प्यार आप खुद से कर सकते हैं उतना कोई आपसे नहीं कर सकता।                   *– गौतम बुद्ध* .... स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन और विश्वास सबसे अच्छा संबंध।                   *– गौतम बुद्ध* .... हमें हमारे अलावा कोई और नहीं बचा सकता, हमें अपने रास्ते पे खुद चलना है।                   *– गौतम बुद्ध* .... तीन चीज़ें ज्यादा देर तक नहीं छुपी रह सकतीं – सूर्य, चन्द्रमा और सत्य                   *– गौतम बुद्ध* .... आपका मन ही सब कुछ है, आप जैसा सोचेंगे वैसा बन जायेंगे ।                   *– गौतम बुद्ध* .... अपने शरीर को स्वस्थ रखना भी एक कर्तव्य है, अन्यथा आप अपनी मन और सोच को अच्छा और साफ़ नहीं रख पाएंगे ।                   *– गौतम बुद्ध* .... हम अपनी सोच से ही निर्मित होते हैं, ज

सुनार से लक्ष्मी जी रूठ गई

एक सुनार  से लक्ष्मी  जी  रूठ गई । जाते वक्त  बोली मैं जा रही  हूँ और मेरी जगह  टोटा (नुकसान ) आ रहा है । तैयार  हो जाओ। लेकिन  मै तुम्हे अंतिम भेट जरूर देना चाहती हूँ।मांगो जो भी इच्छा  हो। सुनार बहुत समझदार  था ।उसने 🙏 विनती  की टोटा आए तो आने  दो । लेकिन  उससे कहना की मेरे परिवार  में आपसी  प्रेम  बना रहे ।बस मेरी यही इच्छा  है। लक्ष्मी  जी  ने  तथास्तु  कहा। कुछ दिन के बाद :- सुनार की सबसे छोटी  बहू  खिचड़ी बना रही थी । उसने नमक आदि  डाला  और अन्य  काम  करने लगी । तब दूसरे  लड़के की  बहू आई और उसने भी बिना चखे नमक डाला और चली गई । इसी प्रकार  तीसरी , चौथी  बहुएं  आई और नमक डालकर  चली गई । उनकी सास ने भी ऐसा किया । शाम  को सबसे पहले सुनार  आया । पहला निवाला  मुह में लिया ।देखा बहुत ज्यादा  नमक  है। लेकिन  वह समझ गया  टोटा(हानि)  आ चुका है। चुपचाप खिचड़ी खाई और चला गया । इसके बाद  बङे बेटे का नम्बर आया । पहला निवाला  मुह में लिया ।पूछा पिता जी  ने खाना खा लिया ।क्या कहा उन्होंने ? सभी ने उत्तर दिया-" हाँ खा लिया  ,कुछ नही बोले।" अब ल

आहिस्ता से पढना मेरे दोस्त

*आहिस्ता से पढना मेरे दोस्त,*-- एक वाक्य भी दिल में बैठ गया तो कविता सार्थक हो जायेगी:--- मैं रूठा ,       तुम भी रूठ गए                       फिर मनाएगा कौन ? आज दरार है ,            कल खाई होगी                            फिर भरेगा कौन ? मैं चुप ,      तुम भी चुप           इस चुप्पी को फिर तोडे़गा कौन ? छोटी बात को लगा लोगे दिल से ,                  तो रिश्ता फिर निभाएगा कौन ? दुखी मैं भी और  तुम भी बिछड़कर ,                    सोचो हाथ फिर बढ़ाएगा कौन ? न मैं राजी ,        न तुम राजी ,              फिर माफ़ करने का बड़प्पन                                        दिखाएगा कौन ? डूब जाएगा यादों में दिल कभी ,                         तो फिर धैर्य बंधायेगा कौन ? एक अहम् मेरे ,        एक तेरे भीतर भी ,                इस अहम् को फिर हराएगा कौन ? ज़िंदगी किसको मिली है सदा के लिए ?               फिर इन लम्हों में अकेला                                      रह जाएगा कौन ? मूंद ली दोनों में से गर किसी दिन            एक ने आँखें....                 तो कल इस बा

जीवन की कड़वी सच्चाई

चिड़िया 🐥जब जीवित रहती है            तब वो किड़े-मकोड़े🐛 को खाती है। और चिड़िया🐣 जब मर जाती है तब            किड़े-मकोड़े🐛 उसको खा जाती है। ☝ इसलिए इस बात का ध्यान रखो की समय और स्थिति कभी भी बदल सकते है. 👍इसलिए कभी किसी का अपमान मत करो 👍कभी किसी को कम मत आंको। 👍तुम शक्तिशाली हो सकते हो पर समय तुमसे भी शक्तिशाली है। 👍एक पेड़ से लाखो माचिस की तिलियाँ बनाई जा सकती है। 👍 पर एक माचिस की तिली से लाखो पेड़ भी जल सकते है। 👍कोई चाहे कितना भी महान क्यों ना हो जाए, पर कुदरत कभी भी किसी को महान  बनने का मौका नहीं देती। 👉कंठ दिया कोयल को, तो रूप छीन लिया । 👉रूप दिया मोर को, तो ईच्छा छीन ली । 👉दी ईच्छा इन्सान को, तो संतोष छीन लिया । 👉दिया संतोष संत को, तो संसार छीन लिया। 😐😐😐😐😐😐😐😐😐 ☝मत करना कभी भी ग़ुरूर अपने आप पर 'ऐ इंसान' ☝ भगवान ने तेरे और मेरे जैसे कितनो को मिट्टी से बना कर, मिट्टी में मिला दिए । 🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆🔆 👉 इंसान दुनिया में तीन चीज़ो के लिए मेहनत करता है 1-मेरा नाम ऊँचा हो . २ -मेरा लिबास अच्छा हो . 3-मेरा मकान खूबसूरत हो .

एक किसान की मन की बात

एक किसान की मन की बात:- 😞😞😞😞😞😞😞😞😞 कहते हैं.. इन्सान सपना देखता है तो वो ज़रूर पूरा होता है. मगर किसान के सपने कभी पूरे नहीं होते बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है. बड़ा खुश होते हुए जाता है. बच्चों से कहता है आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा, पत्नी से कहता है.. तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा. 😞😞😞😞😞 पत्नी:–”अरे नही जी..!” “ये तो अभी ठीक है..!” “आप तो अपने लिये जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!” जब किसान मंडी पहुँचता है . ये उसकी मजबूरी है वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता. व्यापारी उसके माल की कीमत अपने हिसाब से तय करते हैं. एक साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है. एक माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है. लेकिन किसान अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता . खैर.. माल बिक जाता है, लेकिन कीमत उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती. माल तौलाई के बाद जब पेमेन्ट मिलता

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब

वैलेंटाइन डे के पहले दिन गिफ्ट शॉप पर वकील साहब मिल गए । वो 40 कार्ड ले रहे थे । सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा – “तुम्हारी जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो । लव यू । ” पूछने पर बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे । कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ । धन्धे में सब जायज है । स्मार्ट वकील!😎😎 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂 keywards ; comments,share,jokes,story

लन्दन वाले भैरो बाबा

😂😬😀😃😃😃😂😀😀😃 अच्छा हुआ कि सारे देवी-देवताओं की जन्म-भूमी भारत ही है वरना... . पत्नियाँ तो कहती रहती कि  लन्दन वाले भैरो बाबा के यहाँ मन्नत मांगी है वहाँ जाना है,  . ऑस्ट्रेलिया वाली माता जी के यहाँ चढावा चढाना है, . अमेरिका के ज्योतिर्लिंग में जल चढाने जाना है! . बेचारा पति  तो ऐसे ही खत्म हो जाता 😝😝😜😂😁😁😁😁😜👌 keywards ; comments,share,jokes,story

एक चुलबुली निहायती खूबसूरत सेकेट्री

हँसना तो पड़ेगा............😜😜😜😜                ⬇⬇⬇⬇ बॉस👲 ने एक चुलबुली निहायती खूबसूरत👌 सेकेट्री👸 को काम पर रखा......😃😃😃 लेकिन 10 दिन बाद ही उसके बॉस ने 27वें माले से कूदकर आत्महत्या कर ली.... इंस्पेक्टर👮:- कमरे में उस वक़्त कौन कौन मौजूद था..??? सेकेट्री👸:-जी.......सिर्फ में थी इंस्पेक्टर👮:-आखिर क्या हुआ.....???                     उसने खुदकुशी क्यों की..??? सेकेट्री👸:-सर..वो बहुत ही अच्छे इंसान थे                  एक दिन उन्होंने मुझे 2लाख रु                  का ड्रेस उपहार में दिया....!!!!                 फिर एक दिन उन्होंने मुझे 15लाख                 की  कीमत  वाला हीरो  का  हार                 खरीद कर दिया.........!!!!!                 अभी.....                 परसों ही वो मेरे लिए 5लाख की                 हीरे की अंगूठी लेकर आये थे.....                 ये देखिये मेरी ऊँगली में अभी भी                 है...........सर... इंस्पेक्टर👮:-फिर .....?????? सेकेट्री👸:-आज ही उन्होंने मुझे शादी के                  लिए प्रपोज़ किया था...... इंस्पेक्टर

मम्मी इतनी दूर नहीं जाने देंगी

टीचर : कल मैं सूरज पर लैक्चर दूंगी। . कोई भी क्लास मिस मत करना। . . गोलू : लेकिन मैं नहीं आ पाऊंगा मैम। . टीचर : क्यों? . गोलू : मेरी मम्मी इतनी दूर नहीं जाने देंगी। keywards ; comments,share,jokes,story

40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में

पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? पप्पुः पापा 80% आये है । पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है? पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे। पापा बेहोश.. 😆😆😆😆 keywards ; comments,share,jokes,story

एक ब्राहमण मर गया, वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में

एक बार एक ब्राहमण मर गया, वो स्वर्ग के वेटिंग लाइन में खडा था उनके आगे एक काला चश्मा😎 जींस, लेदर जैकेट पहन कर लडका खडा था👞👓👖 धर्म राज लडके से : कौन हो तुम? लड़का : मैं एक बस ड्राइवर हूँ धम॔राज : ये लो सोने की शाल और अंदर आ आकर गोल्डन रूम ले लो धम॔राज ब्राहमण से : कौन हो तुम? पादरी : मैं ब्राहमण हूँ, और 40 सालो से लोगों को भगवान के बारे में बताया करता था धम॔राज : ये लो सूती वस्त्र और अंदर आ जाओ ब्राहमण : भगवान, ये गलत है😕 ये तेज गति से गाड़ी चलाने वाले को सोने की शाल और जिसने पूरा जीवन भगवान का ज्ञान दिया उसे सूती वस्त्र? धम॔राज : परिणाम मेरे बच्चे परिणाम... जब तुम ज्ञान देते थे सभी भक्त सोते रहते थे😴😴😴😴 लेकिन जब यह बस तेज गति से चलाता था तब लोग सच्चे मन से भगवान को याद करते थे😀 हमेशा performance देखी जाती है position नही😂😜 keywards ; comments,share,jokes,story

हाथ मे झोला और मशीन

हाथ  मे झोला  और  मशीन बनेंगे  मास्टर  पीठासीन  । बढेगी मैडमो पर जिम्मेदारी जब बनेंगी  वो अधिकारी  ।                                                                   दूजे  की रोटी  खानी पड़ेगी     दूजे  का  पानी  पड़ेगा , चुनाव  का काम  तो करना  ही  पड़ेगा ।।          😊😊😊😊😊😊😊 keywards ; comments,share,jokes,story

" miss you " कल्लो

😄 मालकिन अपनी नौकरानी से - "तुम तीन दिन से काम पे नहीं आयीं और बताया तक नहीं..? .. नौकरानी - " मैडम जी मैंने तो Whats up Aur Face book पे status अपडेट कर दिया था... "going to गाँव for three days..." साहब ने तो कमेंट भी किया था.. " miss you " कल्लो keywards ; comments,share,jokes,story