Jokes: भाई के सवाल का बहन ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप, पढ़िए ऐसे ही मजेदार चुटकुले

 परेशानी भी उन्हीं को परेशान करती है जो हमेशा उदास रहते हैं।


इसीलिए जीवन में इंसान को हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए। जिससे हम हर काम में सफल हो सके और लोग भी पसंद करेंगे। 

हंसी-मजाक करने के अपने स्वास्थ्य लाभ भी है। अगर हम खुलकर हंसी-मजाक करते हैं तो हमारे शरीर में ऑक्सीजन का संचार भी बेहतर तरीके से होता है। ऐसे में हम स्वस्थ रहेंगे और लंबा जीवन जीते हैं।

 अगर हम सुबह-शाम हंसी-मजाक करते हैं तो दिनभर हम ऊर्जावान भी रहते हैं। इसीलिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले, जिन्हें पढ़ने के बाद आपको पेट में जरूर गुदगुदी होने लगेगी।

 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


निर्मल की 2 करोड़ की लॉटरी निकली, 

लॉटरीवाला - आपको टैक्स काटकर 1.75 करोड़ मिलेंगे,

निर्मल - ये गलत बात है, मुझे पूरे 2 करोड़ दो, नहीं तो मेरे टिकट के 100 रुपये वापस करो...






रेलवे टीटी- टिकट दिखाओ, कहां जाना है?

पिंटू - जहां राम का जन्म हुआ था,

रेलवे टीटी- टिकट दिखा दो, जहां जाना है .. 

पिंटू - टिकट नहीं है सर ,

रेलवे टीटी- तो चलो... 

पिंटू - कहां सर  ?

रेलवे टीटी- जहां भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था... 





भाई: क्यों रो रही हो?

बहन: मेरे नंबर बहुत कम हैं.

भाई: कितने नंबर आए हैं?

बहन: केवल 90%

भाई: बहन रहम कर, इतने में तो हम जैसे दो लड़के पास हो जाते...






रामू: तुम अगले जन्म में क्या बनना चाहोगे ?

श्यामू:  कॉकरोच...

रामू:  क्यों  ?

श्यामू:  क्योंकि मेरी बीबी सिर्फ कॉकरोच से ही डरती है... 





भिखारी: सेठजी  50 रुपये दे दो...

सेठ: इतने पैसे क्यों  ?

भिखारी: फोन चार्ज करा कर गर्लफ्रेंड से बात करनी है.

सेठ: भिखारी की भी गर्लफ्रेंड ?

भिखारी: साहब गर्लफ्रेंड के खर्चे ने ही भिखारी बनाया है... 


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले