Jokes: वैलेंटाइन डे पर पत्नी का घूंघट उठाकर चिंटू ने कही ऐसी बात, मिला मजेदार जवाब

हंसने की वजह से तनाव से होने वाली मानसिक व शारीरिक समस्याओं से बचा सकता है। शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने के
लिए हम योग करते हैं। हंसी भी एक योग की तरह है। जिस तरह से स्वस्थ रहने के लिए हम नियमित रूप से भोजन करते हैं उसी तरह हंसना भी जरूरी है।
 इसलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 
तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...

एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या को लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।

चेक करने के बाद खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालकर डॉक्टर बोला...

डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना...

खूबसूरत लड़की- पर क्यों

डॉक्टर- आई ड्राप डालना है।




वैलेंटाइन डे पर पत्नी का घूंघट उठाकर चिंटू रोमांटिक अंदाज में बोला...

चिंटू- हमै तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है 

चिंटू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का... 

चिंटू बेहोश



चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरूरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा।

 मिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है? 

चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो।




पप्पू दारू पीते हुए पकड़ा गया...

जज-इस आदमी को क्यों पकड़ा गया

वकील-ये आदमी दारू पीकर ड्राइवर कर रहा था

जज-क्या सबूत है कि इसने दारू पी रखी थी

वकील-ये व्यक्ति खुद,

पप्पू-जी सर, एक पेग ही लिया था

जज भी बेहोश




पप्पू शराब पीकर गाड़ी चला रहा था,

अचानक गाड़ी एक खम्बे से टकरा गयी

पुलिस-बाहर निकल साले

पप्पू-माफ़ कर दो दरोगा जी

पुलिस-साले दारू पी के गाड़ी चलाता है, मुंह खोल

पप्पू-अरे नहीं साब, पहले से खूब पी रखी है और कितना पिलाओगे।

Comments

Popular posts from this blog

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी

Jokes: संता को शादी के लिए पंडितजी ने बताया गजब का उपाय, जानकर हो जाएंगे लोटपोट