Jokes: पति और पत्नी की बातें सनुकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

 अगर आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो सुबह और शाम हंसने


की आदत डाल लीजिए। हेल्थ एक्सपर्ट्स और योग गुरु लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हंसने की सलाह देते हैं। अगर आपके पास हंसने की कोई वजह नहीं है, तो आप जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। 

इसीलिए हम आपके कुछ मजेदार जोक्स और चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 तो आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला...


औरत- भैया लाल मिर्च देना, 


दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना जरा 


औरत- पर भाईसाहब मैंने लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए 


दुकानदार- अरे हरी मिर्च ला रे जल्दी, 


औरत (गुस्से में )- भैया मुझे लाल मिर्च लेनी है, आप बार बार हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे है, 


दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- नाराज न होइए 


मैडम, लाल मिर्च ही दे रहा हूं, हरी तो नौकर का नाम है।






सोनू दर्जी का काम करता था, वो दुकान जाने के लिए बस में चढ़ा, 


उसके पास फोन आया, उसने फोन उठाया और बोला... तू हाथ काटकर रख, गला मैं आकर काटूंगा,


इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।





एक बेवकूफ पति अपनी पत्नी से कहता है

कि कभी-कभी चुप भी रहा करो।


मगर एक बुद्धिमान पति कहता है कि


तुम्हारे लब जब खामोश रहते हैं, तो चेहरा बेहद हसीन लगता है।






पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं?


पति- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सिरी, करवाचौथ

और जन्मदिन पर जबरदस्ती  गिफ्ट मांगती हो ना, 

उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं।





टीचर - बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे,


ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया,


ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और


ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया।


ये बात सुनकर नंदू बोला - और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया।


(नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)।



पप्पू- पापा मुझे मैडम रोज मार लगाती हैं।


पापा- तू डर मत बेटे, तू तो शेर का बच्चा है!


पप्पू- मैडम भी यही कहती हैं।


पापा- क्या?


पप्पू- ना जाने किस जानवर की औलाद है

कुछ पढ़ता ही नहीं!


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले