Jokes: टीचर ने बच्चों से पूछा- शून्य की खोज किसने की? जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

 अगर हमको सेहतमंद रहना है तो हंसने और हंसाने में कंजूसी नहीं करनी चाहिए। हमें पूरे दिन में एक समय ऐसा तय करना चाहिए जब हम अपनों के साथ खुलकर हंस सके। 


ऐसे में हंसी-मजाक करने का सबसे आसान तरीका है जोक्स और चुटकुले पढ़ना। इसीलिए हम आपके लिए रोज लाते हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सफर........


पिंटू - एक दिन हलवाई की दुकान पर गया और जी भरकर जलेबी खाई...

दुकानदार- अरे कहां जा रहे हो जलेबी के पैसे तो देते जाओ...

पिंटू - पैसे तो नहीं हैं मेरे पास...

फिर क्या दुकानदार ने पिंटू को जमकर धोया...

पिटाई होने के बाद पिंटू बोला...अगर इतने में ही मिलती हैं तो इसी भाव एक किलो जलेबी और तोल दो...

दुकानदार बेहोश...






मास्टर जी- बताओ शून्य की खोज किसने की थी...

बच्चा- आलिया भट्ट, आलिया भट्ट...

मास्टर जी गुस्से में मुझसे मजाक करते हो...

तभी एक लड़का बोला...सर वो तोतला है आर्यभट्ट कह रहा है...



पति-पत्नी की लड़ाई हो गई...

तभी पत्नी ने कहा मैं एक महीने के लिए अपने मायके जा रही हूं...

पति ने मैच देखते हुए कहा...और ये पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल

बस तब से न जानें क्यों पति ठीक से अपने पैर इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है...





पति खाना खाते हुए- आज खाना सासू मां ने बनाया है...

पत्नी- अरे वाह आपने एक ही बार में कैसे पहचान लिया...

पति- ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है...रोज खाने में काले बाल निकलते हैं...आज सफेद निकल रहे हैं..




एक आदमी अपने मैरिज सर्टिफिकेट को बड़ी देर से घूर-घूर कर देख रहा था...

पत्नी- इतने ध्यान से क्या देख रहे हो...?

पति- बस इसकी एक्पायरी डेट देख रहा हूं...


Comments

Popular posts from this blog

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

राजस्थानी पति घर लौटा

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

Jokes: सोनू ने रिंकी से कहा- तुम बहुत प्यारी हो, मिला धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

Jokes : जब काका ने रात को फोन पर लड़की को किया प्रपोज.....लड़की - हम तेरे बिन अब...पढ़ें मजेदार चुटकुले

Jokes : लड़के ने कहा- मैंने सभी गलत आदतें छोड़ दी हैं, लड़की का जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट