Jokes: पत्रकार ने बूढ़े व्यक्ति से पूछा प्यार का राज...मिला ये ठहाकेदार जवाब

 ठहाके लगाकर हंसने से एंडोर्फिन हार्मोंस का स्राव होने लगता है। इन हार्मोंस से मस्तिष्क में ऐसे भाव आते हैं कि हम पूरी तरह


से स्वस्थ-खुशहाल हैं। इससे तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं।

हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जो हंसने में आपकी मदद करेंगे।


* सोनू ने एयरटेल के ऑफिस में फोन किया

सोनू - मेरे फोन का बिल बहुत ज्यादा आया है

इतनी तो मैंने बात भी नहीं की है

मोनू  (एयरटेल से)- अच्छा आपका प्लान क्या है?

सोनू - अभी तो मार्किट आया हुआ हूं

शाम को दारू पिऊंगा…आप अपना बताइये


* रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?

मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था।

आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं।

तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं।




* ट्रेन में लिखा था, 'बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री होशियार!

उसी ट्रेन में चिंटू भी जा रहा था.

उसने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह, जो टिकट न खरीदें वो होशियार

हमने जो खरीद के रखी है तो हम बेवकूफ हैं क्या?


* पत्रकार- 80 साल की उम्र में भी आप बीवी को डार्लिंग कहते हैं। इस प्यार का राज क्या है? 

बूढ़ा व्यक्ति- बेटे 20 साल पहले इनका नाम भूल गया था, पूछने की हिम्मत नहीं हुई, इसलिए डार्लिंग कहता हूं... 


* सोनू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था

अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…आंखें बंद करो, 

गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है 

इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का