Jokes : चिंटू ने पिंटू से कहा- देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं, जवाब सुनकर हंसी नहीं रुकेगी

 अगर आप मुस्कुराकर किसी भी दूसरे इंसान से मिलेंगे तो


आपकी वजह से उसका भी मूड फ्रेश हो जाएगा। खुलकर हंसने से हमारे चेहरे पर रौनक आती है और हम अंदर से भी खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। 

बड़े-बड़े डॉक्टरों का भी कहना है कि हंसने-मुस्कराने से बड़ी-बड़ी बीमारियों से भी बचा जा सकता है। इंसान को हंसाने में मदद करते हैं चुटकुले, इसलिए हम आपके लिए लाए हैं मजेदार जोक्स और चुटकुले जो आपका भी मूड फ्रेश कर देंगे और यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ पढ़ेंगे तो वो भी खुश हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसी का ये अनोखा सफर......


 


चिंटू ने अपने पिंटू से कहा- जरा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं?

पिंटू - बाहर तो अंधेरा है। 

चिंटू - अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर। 




मोनू  तमिल टीचर से - हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं। 

टीचर - वो क्यों?

मोनू - हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है,

 हम सोच रहे हैं कि जब तक वो बोलने लगे, उसस पहले हम तमिल सीख लें। 



एक बार अन्नू का सिर फट गया…

डॉक्टर- ये कैसे हुआ?

अन्नू - मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।

डॉक्टर- तो ?

अन्नू - मेरे दोस्त ने मुझसे कहा- कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।





एक सोनू पेड़ पर उल्टे लटके हुए था। 

मोनू ने पूछा- क्या हो गया?

सोनू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए !!!




टीनू बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। 

एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताएं मेरी शादी नहीं हो रही, हमेशा टूट जाती है।

पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगों से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।



सुरेश वाइफ को इंग्लिश सीखा रहा था।

दोपहर में Wife बोली, “Dinner खा लो जी''

सुरेश – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है। 

वाइफ– जाहिल तू, तेरा सारा खानदान…ये रात का बचा हुआ खाना है, दिमाग  मत दौड़ा, चुपचाप रोटी चरले।


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है