Jokes: पत्नी ने पति से कहा- मैं एक महीने के लिए अपनी मम्मी के घर जा रही हूं, मिला मजेदार जवाब

 एक छोटी सी मुस्कान आपको गंभीर बीमारियों से दूर रख सकती है। सिर्फ यही नहीं हंसी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता


भी बढ़ाती है। हमेशा खुश रहने वाला व्यक्ति ज्यादा सालों तक जीवित रहता है। 

इसलिए कोशिश करें कि हमेशा हंसते मुस्कुराते रहें। हंसने के लिए आप कोई कॉमेडी मूवी देख सकते हैं। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं। हम हंसने में इनकी मदद ले सकते हैं। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.... 

परीक्षा में सवाल आया- सच्चा मित्र किसे कहते हैं...?

पप्पू ने धमाकेदार जवाब दिया -

सच्चा मित्र वो होता है, जो आपकी गालियां सुनता है

और आपकी सेटिंग करने में आपकी सहायता

करता है।

आपकी क्रश को भाभी-भाभी बोलता है,

जो आपके घरवालों की नजरों में गिरा रहता है।

कुल मिलाकर सच्चा मित्र बेटे समान होता है...!




पत्नी - मैं एक महीने के लिए मायके जा रही हूं...!

यह सुनकर पति बहुत खुश हुआ, लेकिन

पत्नी को दिखाने के लिए बोला -

मैं तुम्हें बहुत मिस करूंगा...!

पत्नी बोली - ठीक है तो फिर नहीं जाती...!



एक लड़की की नई शादी हुई और वो ससुराल गई उसने

अपने ससुर से कहा- बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, बाजार से ले आइएगा...

ससुर- बेटा तुम्हारी सास का नाम इलाइची है और इस तरह बड़ों का नाम नहीं लिया जाता...   

बहू- जी ठीक है बाबूजी, मैं आगे से ध्यान रखूँगी…

अगली बार इलायची खत्म होने पर…

बहू- पिता जी मां जी खत्म हो गई है , बाजार से लेते आना

ससुर बेहोश...





एक आदमी बैंक से पैसे निकालने गया...

कैशियर ने आदमी को देखकर कहा "पैसे नहीं है"

ये सुनकर आदमी बोला- और दो अमीरों को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में...

कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी



चंपक- पापा मैं एक लड़की को पसंद करता हूं और मैं उसी से शादी करना चाहता हूं।

पापा- अच्छा एक बात बता, क्या वो भी तुझे पसंद करती है?

संजू- संजू खुश होते हुए, हीहीही, हां जी हां

पापा- जिस लड़की की पसंद ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Jokes : पत्नी की सहेली मिलने आई...! और फिर........ पढ़ें मजेदार चुटकुले

चिढ़ो मत--गुस्सा मत करो!

Sweet Love Letter