Jokes: वैलेंटाइन डे पर एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को किया याद, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

 अगर आपको हंसने की कोई वजह ना मिले, तो जोक्स और चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। 


इसलिए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 



एक बिहारी लड़का रेलवे में इंटरव्यू देने गया ,


बॉस -अगर दो ट्रेन एक ही पटरी पर आमने सामने आ रहीं हो तो क्या करोगे ,


लड़का- लाल झंडा दिखा दूंगा ,


बॉस- अगर झंडा नहीं मिला तो ,


लड़का- तो टॉर्च दिखा दूंगा ,


बॉस- अगर टॉर्च भी न मिली तो ?


लड़का- अपनी लाल शर्ट उतार कर दिखा दूंगा ,


बॉस- और तुम्हारी शर्ट भी लाल ना हो तो ?


लड़का- तो मैं अपनी बुआ के लड़के को फ़ोन करके बुलाऊंगा ,


बॉस- वो क्यों ?


लड़का- क्योंकि उसने कभी 2 ट्रेनों की टक्कर नहीं देखी।





वैलेंटाइन डे पर एक दादा-दादी ने जवानी के दिनों को याद करने का फैसला किया… 


अगले दिन दादा फूल लेकर वहीं पहुंचे जहां वो जवानी में मिला करते थे, 


वहां खड़े-खड़े दादा के पैरों में दर्द हो गया लेकिन दादी नहीं आईं, घर जाकर दादा गुस्से से, “आईं क्यों नहीं? 


दादी शर्माते हुए,” मम्मी ने आने नहीं दिया”....




महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा? 


डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें।


महिला- किस समय? 


डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!






पप्पू और गप्पू दोनों भाई एक

ही क्लास में पढ़ते थे।


अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?


पप्पू - मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए।




कोयल ने कौवे से पूछा- तुमने अभी तक शादी क्यों नहीं की?


कौवा बोला - बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,


शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का