ऐसे मजेदार चुटकुले, आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

पति के सारे सवालों का पत्नी ने दिया धमाकेदार जवाब, पढ़िए


मजेदार जोक्स


जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


मास्टर जी - न्यूटन की नियम बताओ। 


छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है!


मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो। 


छात्र - ..... और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं!!! 

 


प्रेमी - मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि

लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं? 


प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया - अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते! 


जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना...!!!


प्रेमी बेहोश...


आज सुबह ही बीवी का फोन आया, रो रही थी...

मुझे सॉरी कहा... उसी रोते हुए स्वर में वह यह भी बोली -

तुमसे कभी झगड़ा नहीं करूंगी, सब कुछ सुनूंगी, जो कहोगे करूंगी!


ये सब सुनकर मेरा भी दिल भर आया...

.

.

पता नहीं किसकी बीवी थी, रॉन्ग नंबर था, लेकिन सुनकर अच्छा लगा...!!! 



मास्टर जी - न्यूटन की नियम बताओ। 


छात्र - सर पूरी लाइन तो याद नहीं, बस अंतिम लाइन याद है!


मास्टर जी - चलो अंतिम लाइन ही सुना दो। 


छात्र - ..... और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं!!! 


आज सुबह सुबह थोड़ा सा आध्यात्मिक हो गया और आंखें बंद करके सोचने लगा- 


कौन हूं मैं?

कहां से आया हूं?

क्यों आया हूं?


तभी किचन से आवाज आई- एक नम्बर के आलसी हो तुम,

पता नहीं कौन सी दुनिया से यहां आये हो मेरा वक्त खराब करने,

उठो और नहाने जाओ...!!!


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का