जब पप्पू ने बताया- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? सुनकर मास्टर जी हुए बेहोश जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... पत्नी - जम मैं शादी करके यहां आई थी तो घर में बहुत मच्छर थे, अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं... ऐसा क्यों? . . . पति - हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है, हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं...!!! परम सत्य ज्ञान... जरुरत से ज्यादा भगवान को याद मत किया करो... . क्योंकि... . किसी दिन भगवान ने याद कर लिया तो... लेने के देने पड़ जाएंगे...!!! पप्पू जंगल से जा रहा था, अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गया... . . . ये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला - भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता!!! मास्टर - संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं? . . . पप्पू - गुरुजी... संस्कृत तो छोड़िये, किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते!!!

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: पड़ोस की भाभी को देखने के लिए पप्पू पेड़ पर चढ़ गया...और तभी...

खुद की शादी की चर्चा

Jokes: सोनू ने एक वकील की तरह बेचा संतरा, तब टीचर ने बोली मजेदार बात

Jokes: जब पप्पू का जवाब सुन चकराया मास्टर जी का सिर, पढ़ें वायरल चुटकुला

उबुन्टु ( *UBUNTU* ) - एक सुंदर कथा

Jokes: बीवी की ऐसी धमकी सुनकर कोई भी पति हो जाएगा बेहोश, पढ़ें मजेदार जोक्स

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स