मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

दुनिया में दो तरह के विचार होते हैं, एक सकारात्मक और दूसरे


नकारात्मक। ज्यादातर लोगों की शिकायत होती है कि उन्हें नकारात्मक विचार काफी ज्यादा आते हैं।

 ऐसे विचार आने से व्यक्ति को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लोगों का काम में मन नहीं लग पाता, बनते काम भी बिगड़ने लगते हैं, कुछ अच्छा महसूस नहीं होता है आदि बहुत कुछ व्यक्ति को गलत लगने लगता है।

 ऐसे में सवाल ये उठता है कि नकारात्मक विचारों से बचने के लिए क्या किया जाए? तो चलिए हम आपको कुछ तरीके बताते हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं।

समस्या को बढ़ाएं नहीं

जब कोई समस्या आती है, तो ऐसा नहीं कि वो हमेशा के लिए आपके साथ रहेगी। एक समय के बाद ये समस्या खत्म हो जाएगी।

 ऐसे में अगर आप किसी समस्या को लेकर चिंता करते हैं और अपने मन में नकारात्मक विचार लाते हैं, तो ये ध्यान रखें कि ये समय भी बीत जाएगा। इसलिए किसी भी समस्या को बढ़ा न बनाए।


लम्बी गहरी सांस लें

जब भी आपको नकारात्मक विचार आए, तो हमें गहरी सांस लेनी चाहिए। गहरी सांस लेकर सोचें कि आपको किससे क्या कहना है, किससे क्या बात करनी है।

 वहीं, जब आप गहरी सांस लेते हैं तो इससे आपका मन शांत होने में मदद मिलेगी। साथ ही आपको सोचने का समय मिलेगा। इसलिए नकारात्मक विचारों के आने के समय गहरी सांस लेना फायेदमंद हो सकता है।


अपने गुणों को भूलें नहीं
सबकुछ समय पर निर्भर करता है। हो सकता है कि ये समय गलत हो जिसकी वजह से आप परेशान हो, चीजें आपके खिलाफ हो। लेकिन आपको कभी अपनी काबिलियत नहीं भूलनी चाहिए, अपने व्यक्तित्व के गुणों को कभी दरकिनार नहीं करना चाहिए।
 समय चाहे कितना भी गलत हो, लेकिन आपको अपने गुणों को कभी नहीं भूलना चाहिए।


खुद फैसले लेना शुरू करें
आपके मन में चाहे कितने भी नकारात्मक विचार चल रहे हो, लेकिन आपको हमेशा अपने फैसले खुद लेने चाहिए।

 हालांकि, इसके लिए आपको पहले छोटे-छोटे फैसले लेने चाहिए और जब आपको लगे कि आपके ये फैसले सही साबित होते हैं, तब आप बड़े फैसले भी ले सकते हैं।

 जब आप खुद फैसला लेंगे तो इससे आपको नकारात्मक विचारों से बाहर निकलने में मदद मिल सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: पड़ोस की भाभी को देखने के लिए पप्पू पेड़ पर चढ़ गया...और तभी...

खुद की शादी की चर्चा

Jokes: सोनू ने एक वकील की तरह बेचा संतरा, तब टीचर ने बोली मजेदार बात

Jokes: जब पप्पू का जवाब सुन चकराया मास्टर जी का सिर, पढ़ें वायरल चुटकुला

उबुन्टु ( *UBUNTU* ) - एक सुंदर कथा

Jokes: बीवी की ऐसी धमकी सुनकर कोई भी पति हो जाएगा बेहोश, पढ़ें मजेदार जोक्स

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स