अगर आप हंसते रहते हैं तो आपका मन हमेशा प्रसन्न रहता है। मानसिक तनाव और चिंता हंसने से इंसान के आस-पास भी नहीं आते हैं। इसलिए हम सभी को जरूर हंसना चाहिए। जोक्स और चुटकुले इंसान को हंसाने में मदद करते हैं। जूठे बरतनों के ढेर से घबराकर महिला बोली- हे ईश्वर! म्हारो तो किस्मत ही फूट गई... यह अलादीन का जादुई चिराग पुरुषों को ही क्यों मिलता है, किसी महिला को क्यों नहीं मिलता? कोई जिन्न होता जो हमारा भी हाथ बंटा दिया करता। महिला की यह पुकार सुन ईश्वर स्वयं प्रकट हुए और बोले-नियम के अनुसार एक महिला को एक बार में एक ही जिन्न मिल सकता है। और हमारा रिकॉर्ड कहता है तुम्हारी शादी हो गयी है। तुम्हें तुम्हारा जिन्न मिल चुका है। उसे अभी-अभी तुमने सब्जी मंडी भेजा है, रास्ते में टेलर से तुम्हारी साड़ी लेते हुए, मकान मालिक को किराया देते हुए, तुम्हारे लिए झंडु बाम लाएगा, और फिर काम पर जाएगा। वो मिनी जिन्न अर्थात पति थोड़ा टाइम खाऊ है, मगर चिराग वाले जिन्न से ज्यादा उपयोगी और टिकाऊ है। ससुर- तुम दारू पियत हो, कबहु बताये नाही। दामाद- तोहार लड़की खून पियत है, तुम बताये का? नारद मुनि ने औरतों ...
वह कहता था, वह सुनती थी, जारी था एक खेल कहने-सुनने का। खेल में थी दो पर्चियाँ। एक में लिखा था ‘कहो’, एक में लिखा था ‘सुनो’। अब यह नियति थी या महज़ संयोग? उसके हाथ लगती रही वही पर्ची जिस पर लिखा था ‘सुनो’। वह सुनती रही। उसने सुने आदेश। उसने सुने उपदेश। बन्दिशें उसके लिए थीं। उसके लिए थीं वर्जनाएँ। वह जानती थी, 'कहना-सुनना' नहीं हैं केवल क्रियाएं। राजा ने कहा, 'ज़हर पियो' वह मीरा हो गई। ऋषि ने कहा, 'पत्थर बनो' वह अहिल्या हो गई। प्रभु ने कहा, 'निकल जाओ' वह सीता हो गई। चिता से निकली चीख, किन्हीं कानों ने नहीं सुनी। वह सती हो गई। घुटती रही उसकी फरियाद, अटके रहे शब्द, सिले रहे होंठ, रुन्धा रहा गला। उसके हाथ कभी नहीं लगी वह पर्ची, जिस पर लिखा था, ‘ कहो ’। -Amrita Pritam Keywords : comments,share,story,jokes
पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ.. पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं... पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया.. पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो। चोर ने जज को दिया धमाकेदार जवाब जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? चोर : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे? लॉकडाउन में नींद और सपने लॉकडाउन में नींद का समय इतना बढ़ गया है कि...... कुछ दिनों से सपने रिपीट हो रहे है। और कल तो हद हो गई, जब दो सपनों के बीच विज्ञापन आने लगे। लॉकडाउन में पति-पत्नी को देखकर बच्चे ने कहा कुछ ऐसा लॉकडाउन में पति और पत्नी पार्क में हाथ में हाथ डाले घूम रहे थे... उसी टाइम एक शरारती बच्चा वहा से गुजरा और बोला अंकल, कल वाली ज्यादा मस्त थी। पति चार दिन से ख़ाली पेट बगीचे में उस बच्चे को ढूंढ रहा है।
नाकाम इश्क' और 'मुकम्मल इश्क' में क्या फर्क होता है...? छात्र ने जवाब दिया - 'नाकाम इश्क' बेहतरीन शायरी करता है, गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है। . और . 'मुकम्मल इश्क' सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है। एग्जाम हाल में स्टूडेंट का जवाब सुन टीचर को आया गुस्सा स्टूडेंट परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था, टीचर ने क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं? स्टूडेंटः नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है! एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था एक पागल खाली पेपर को बार-बार देख रहा था...! . दूसरा पागल - ये क्या है...? . पहला - लव लेटर है...! . दूसरा - मगर ये तो खाली है..!! . पहला - आज कल बोलचाल बंद है..!!
कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया 😔 😔 एक सिपाही एक कुत्ते को बांध कर लाया 😔 😔 सिपाही ने जब कटघरे में आकर कुत्ता खोला 😔 😔 कुत्ता रहा चुपचाप, मुँह से कुछ ना बोला..! 😔 😔 नुकीले दांतों में कुछ खून-सा नज़र आ रहा था 😔 😔 चुपचाप था कुत्ता, किसी से ना नजर मिला रहा था 😔 😔 फिर हुआ खड़ा एक वकील ,देने लगा दलील 😔 😔 बोला, इस जालिम के कर्मों से यहाँ मची तबाही है 😔 😔 इसके कामों को देख कर इन्सानियत घबराई है 😔 😔 ये क्रूर है, निर्दयी है, इसने तबाही मचाई है 😔 😔 दो दिन पहले जन्मी एक कन्या, अपने दाँतों से खाई है 😔 😔 अब ना देखो किसी की बाट 😔 😔 आदेश करके उतारो इसे मौत के घाट 😔 😔 जज की आँख हो गयी लाल 😔 😔 तूने क्यूँ खाई कन्या, जल्दी बोल डाल 😔 😔 तुझे बोलने का मौका नहीं देना चाहता 😔 😔 लेकिन मजबूरी है, अब तक तो तू फांसी पर लटका पाता 😔 😔 जज साहब, इसे जिन्दा मत रहने दो 😔 😔 कुत्ते का वकील बोला, लेकिन इसे कुछ कहने तो दो 😔 😔 फिर कुत्ते ने मुंह खोला ,और धीरे से बोला 😔 😔हाँ, मैंने वो लड़की खायी है😔 😔अपनी कुत्तानियत निभाई है😔...
धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से : अरे मुकेश बेटा ... अपना वो JIO का बिज़नेस कैसा चल रहा है। मुकेश : पापा आपकी आवाज़ साफ़ नहीं आ रही है ... आप मेरे Airtel वाले नंबर पर कॉल करो 😃😃😃😃😃😃😃😃😃 Keywords : comments,share,story,jokes
एक बच्चा अपने पापा की शादी की CD देख रहा था... टीवी पर तभी टीवी पर कुछ देखकर अचानक से.... बच्चा- हम भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाएंगे पिता- हरामखोर ये तेरी बुआ और मौसी है । मुंबई में एक प्रसिद्ध रेस्तरां द्वारा दिया गया विज्ञापन। इस-वेलेंटाइन डे, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए अपनी महिला मित्र को लाइए और 35% डिस्काउंट पाइए अपनी प्रेमिका को लाइए और 40% डिस्काउंट पाइए आप एक ही समय में सभी तीनों को लाइए और 100% डिस्काउंट के साथ एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइए संता और उसकी पत्नी रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी एक गाड़ी आई जिस पर लिखा था बॉम्बे मेल-संता भाग कर गाड़ी में चढ़ गया बीवी से बोला-जब, बॉम्बे फीमेल आए तो तू भी चढ़ जाना
Comments
Post a Comment