सलाम ऐसे देश प्रेमियों को

इतना गुस्सा बाप रे बाप ।
बहुत गुस्से में है हिन्दुस्तान की पब्लिक ।
खत्म कर दो पाकिस्तान को !!!
परमाणु बम गिरा दो!!!
तबाह कर दो !!!!!
उसको उसकी औकात याद दिला दो.
फलां फलां !!!

बहुत बहुत प्यार करते है अपने देश को
और बहुत गुस्से में है सब देशप्रेमी..........

बसों, ट्रेनों, सीढियों पर पान गुटके थूकने वाले देशप्रेमी.
रोंग साइड से वाहन निकलने की जुगाड में लगे हुए देशप्रेमी.

सडको पर पहले निकलने की कोशिश में ट्राफिक जाम करने वाले देशप्रेमी.

सालों से टैक्स चोरी कर रहे देशप्रेमी.

१० – २० रुपये बचाने के लिए चीनी सामान खरीदने वाले देशप्रेमी.

अंडरवर्ल्ड के पैसो से बनी फिल्मो को ३००-५०० करोड का फायदा पहुचने वाले देशप्रेमी.

अपनी सुख सुविधाओ में जरा भी कटौती नहीं करने वाले और टैक्स में ज़रा सी बढ़ोतरी पर छाती पिटने वाले देशप्रेमी.

रेलों का किराया २ रुपये बढ़ने पर छाती पिटने वाले देशप्रेमी.

अलग अलग प्रदेशो के नाम पर लडने वाले देशप्रेमी.

अलग अलग भाषा वालो से नफ़रत करने वाले देशप्रेमी.

पानी के लिए लडने सरकारी संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

आरक्षण के लिए संपत्तियो को स्वाहा करने वाले देशप्रेमी.

गाय के नाम जातिवादी लड़ाई लडने वाले देशप्रेमी.

ट्रेनों के संडासो में गंदे तरीको से शौच कर पानी न डालने वाले देशप्रेमी.

खुली सडको पर बेशर्मो की तरह पेशाब वाले देशप्रेमी.

नन्हे मासूमो और औरतो की इज्जत तार तार करने वाले देशप्रेमी.

ट्रेनों में रिश्वत देकर टिकट की जुगाड करने वाले देशप्रेमी.

बिजली के खम्बो पर तार डालकर बिजली चुराने वाले देशप्रेमी.

मंदिरों में निचली जाती वालो को न घुसने देने वाले देशप्रेमी.

जहरीला मिलावटी सामान बेचने वाले देशप्रेमी.

एक दूसरे से और दूसरों की तरक्कियो से जलने वाले देशप्रेमी.

सचमुच बहुत गुस्से में है ऐसे देशप्रेमी.

सलाम ऐसे देश प्रेमियों को.......



Keywords : share,comments,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का