प्याज और लहसुन ना खाए जाने के पीछे सबसे प्रसिद्ध पौराणिक कथा

♨ प्याज लहसुन
खाना शास्त्रोँ मेँ क्यों मना किया गया
है? ♨ 🚫
-----------------–------------
--------
प्याज और लहसुन ना खाए जाने के पीछे
सबसे प्रसिद्ध
पौराणिक कथा यह है कि समुद्रमंथन से
निकले अमृत को,
मोहिनी रूप धरे विष्णु भगवान जब देवताओं
में बांट रहे थे;
तभी एक राक्षस भी वहीं आकर बैठ गया।
भगवान ने उसे
भी देवता समझकर अमृत दे दिया। लेकिन
तभी उन्हेँ सूर्य व चंद्रमा ने बताया कि ये
राक्षस है।
.
भगवान विष्णु ने तुरंत
उसके सिर धड़ से अलग कर दिए। लेकिन राहू
के मुख में
अमृत पहुंच चुका था इसलिए उसका मुख अमर
हो गया। पर
भगवान विष्णु द्वारा राहू के सिर काटे
जाने पर उनके कटे
सिर से अमृत की कुछ बूंदे ज़मीन पर गिर गईं
जिनसे प्याज
और लहसुन उपजे।
.
चूंकि यह दोनों सब्ज़िया अमृत की बूंदों से
उपजी हैं इसलिए यह रोगों और रोगाणुओं
को नष्ट करने में अमृत समान होती हैं पर
क्योंकि यह
राक्षसों के मुख से होकर गिरी हैं इसलिए
इनमें तेज़ गंध है
और ये अपवित्र हैं जिन्हें कभी भी भगवान
के भोग में
इस्तमाल नहीं किया जाता।
.
कहा जाता है कि जो भी प्याज
और लहसुन खाता है उनका शरीर राक्षसों
के शरीर की भांति मज़बूत हो जाता है
लेकिन साथ ही उनकी बुद्धि और सोच-
विचार राक्षसों की तरह
दूषित भी हो जाते हैं। इन दोनों सब्जियों
को मांस के
समान माना जाता है। जो लहुन और
प्याज खाता है उसका मन
(के साथ साथ पूरा शरीर तामसिक
स्वभाव का हो जाता है।
ध्यान भजन मेँ मन नहीँ लगता। कुल मिला
कर पतन हो जाता है इसलिए प्याज लहसुन
खाना शास्त्रोँ मेँ मना किया गया है.....






Keywords ; comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का