एक कड़वा सच

"एक कड़वा सच" :
-
जब कन्या अपने पिता के घर होती है,
”रानी” बन के रहती है।
.
पहली बार ससुराल जाती है,
”लक्ष्मी” बनकर जाती है।
.
और ससुराल में काम कऱते-करते
“बाई” बन जाती है।
.
इस तरह लडकियाँ
“रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है।
..
और फिर वो पति को
अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही
इतना परेशान कर देती है कि..
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी
“अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है।
😜😭😭😂😂😝😜😳😉



Keywords ; comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

राजस्थानी पति घर लौटा

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से