कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

बिटिया  थोड़ी बड़ी हो गयी,

 एक रोज उसने बड़े सहज भाव में अपने पिता से पूछा -

 "पापा, क्या मैंने आपको कभी रुलाया" ?

पिता ने कहा -"हाँ "

उसने बड़े आश्चर्य से पूछा - "कब" ?

पिता ने बताया - 'उस समय तुम करीब एक साल की थीं,

घुटनों पर सरकती थीं।

मैंने तुम्हारे सामने पैसे, पेन और खिलौना रख दिये

क्योंकि मैं ये देखना चाहता था कि,

 तुम तीनों में से किसे उठाती हो

 तुम्हारा चुनाव मुझे बताता कि,

बड़ी होकर तुम किसे अधिक महत्व देतीं।

 जैसे पैसे मतलब संपत्ति,

पेन मतलब बुद्धि और

खिलौना मतलब आनंद।

मैंने ये सब बहुत सहजता से लेकिन उत्सुकतावश किया था

क्योंकि मुझे सिर्फ तुम्हारा चुनाव देखना था।

तुम एक जगह स्थिर बैठीं टुकुर टुकुर उन तीनों वस्तुओं को देख रहीं थीं।

मैं तुम्हारे सामने उन वस्तुओं की दूसरी ओर खामोश बैठा बस तुम्हें ही देख रहा था।

तुम घुटनों और हाथों के बल सरकती आगे बढ़ीं,

मैं अपनी श्वांस रोके तुम्हें ही देख रहा था

 और क्षण भर में ही तुमने तीनों वस्तुओं को आजू बाजू सरका दिया

 और उन्हें पार करती हुई आकर सीधे मेरी गोद में बैठ गयीं।

मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि,

उन तीनों वस्तुओं के अलावा तुम्हारा एक चुनाव मैं भी तो हो सकता था।

 तभी तुम्हारा तीन साल का भाई आया ओर पैसे उठाकर चला गया,

वो पहली और आखरी बार था बेटा जब, तुमने मुझे रुलाया..
और बहुत रुलाया।

आखिर बेटी तो बेटी ही होती है

 भगवान की दी हुई सबसे अनमोल धरोहर है बेटी--

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात हे बेटी।

विरल दिल की धड़कन होती हे बेटी।

🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷




Keywords ; comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का