काना लड़का एक अंजली नाम की लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था

एक काना लड़का एक अंजली नाम की लडकी से चुपके-चुपके बहुत प्यार करता था

 एक दिन उसने अंजली  से कहा:- मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ ।

अंजली  बोली:- पर मैं तुमसे प्यार नहीं करती मैं तुमसे शादी भी नहीं कर सकती तुम बहुत गरीब हो, एक आंख से काने भी हो और मेरी जो इच्छा है इसे पूरा नहीं कर पाओगे ।

लड़का बोला:- मैं कोशिश करूंगा तुम्हारी हर इच्छा पूरी करने की।

पर अंजली  ने एक ना सुनी और वहां से चली गई ।
.
.
 फिर कुछ साल बाद उस अंजली की शादी एक बिजनेसमैन से हो गई ।

 उस  की हर इच्छा पूरी होती थी, उसका पति बहुत बड़ी फैक्ट्री का मैनेजर था ।

एक दिन फैक्ट्री में पार्टी थी तो उसमें अपनी पत्नी अंजली को भी लेकर गया और फिर उसने अपनी पत्नी अंजली  को अपने बॉस से मिलवाया ।

उसकी पत्नी देख कर हैरान हो गई, क्योंकि वह वही काना लड़का था जिसने उसे प्रपोज किया था ।

फिर उसके पति ने अपने बॉस के बारे में बताया यही मेरे बॉस है और मेरे बॉस 5,000 करोड़ का टर्नओवर हर साल करते हैं ।

फिर उस अंजली  के पति को उसके एक दोस्त ने बुला लिया ।
और अंजली वहीं अपने पति के बास के सामने रुक गई ।

अंजली  बोली:- आप वही हो ना जो मुझसे शादी करना चाहते थे ?

लड़का बोला:- हां मैं वही हूं ।

फिर अंजली बोली:- मैंने बहुत बड़ी गलती की जो आप पर विश्वास नहीं किया आई एम सॉरी

तो लड़का बोला:- कोई बात नहीं ।
फिर अंजली  बोली:- आपने शादी की ?

लड़के ने कहा:- नहीं अब मेरा कोई शादी करने का इरादा नहीं है

   *अब लड़की मन ही मन पछता रही थी*

*जानते हो वो अरबपति बिजनेसमैन लड़का
 आज किस नाम से जाना जाता है .
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
 **बाबा रामदेव**

और उस अंजली की याद मे उसने अपने प्रोडक्ट का नाम रखा

"पतंजली" (पट अंजली )

अब अकेले अकेले हँसो मत ..

आगे भेजो ओर अपने दोस्तो को भी हँसाओ।

सारी कहानीयाँ प्रेरणादायक नही होती,
कुछ कहानी सीर्फ हँसने के लीए भी होती है।

😝😝😜😜




Keywords : share,story,comments,jokes

Comments

Popular posts from this blog

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी

Jokes: संता को शादी के लिए पंडितजी ने बताया गजब का उपाय, जानकर हो जाएंगे लोटपोट