Jokes: बच्चों ने गुरुजी को बताया चेन्नई शहर के नाम का असली मतलब, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट!
हंसने-हंसाने और मुस्कुराने से मानसिक तनाव, चिंता और उदासी जैसी परेशानियां धीरे-धीरे कम होने लगती हैं। इसीलिए समय व्यर्थ न करते हुए नीचे दिए गए चुटकुलों को पढ़ें और खुश रहें। गुरुजी – बच्चो मुझे बताओ कि पहले जिस जगह का नाम मद्रास था, अब उसे किस नाम से जाना जाता है ? बच्चा – चेन्नई। गुरुजी -बिल्कुल सही जवाब. अब मुझे बताओ कि चेन्नई ये नाम क्यो रखा गया ?? बच्चा – सर, वहा के लोग लुंगी पहनते हैं। और लुंगी को पैंट की तरह चेन नही होती, इसलिए (चेन नहीं) चेन्नई नाम रखा गया। बाबा- तुम्हें जीवन में क्या चाहिए ? युवक- बाबा पैसा। बाबा- पैसे को साइड में रखो , अब बताओ क्या चाहिए ? युवक- बाबा साइड में रखे पैसे। अंकल – बेटा क्या करते हो? शख्स – अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – वाह, तुम क्लर्क हो ? शख्स – नहीं अंकल मैं ‘बाबू’ हूं अंकल – तू है क्या? शख्स– अरे अंकल, मैं ‘बाबू’ हूं आपकी बेटी का, आपकी बेटी मुझे हमेशा कहती है – ‘मेरा बाबू’ अंकल बेहोश पिता- अगर तुम इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना.... पिता- तुम्हारा रिजल्ट कैसा रहा चिंटू? चिंटू- दिमाग खराब मत करो रमेश, तुम पित...