Jokes: शादी से पहले लड़की ने लड़के को भेजा ऐसा मजेदार मैसेज...पढ़िए धमाकेदार जोक्स

 अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने


के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।
 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 
इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


एक आदमी ने श्मशान घाट पर वाई-फाई सिग्नल मिलते ही
बाजू में खड़े भाई साहब से पूछा - वाई-फाई का पासवर्ड क्या है...?
.
भाई साहब ने जवाब दिया - मैयत में आए तो, कुछ तो शर्म करो...!
.
आदमी - M कैपिटल या स्मॉल...!





पत्नी ने प्लाजो की जिद की
.
पति ने पिताजी का 36 इंच मोहरी का
पायजामा रंगवा कर दे दिया...!
.
पत्नी खुशी जाहिर करते हुए नहीं थक रही...!
.
पिताजी पाजामा ढूंढते नहीं थक रहे...!
.
और
.
पति एक कोने में बैठकर हंसते नहीं थक रहा...!






पप्पू - पता है, कुवारों को शादीशुदा लोगों से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए...!
.
गप्पू - क्यों...? 
.
पप्पू - क्योंकि वो शादी के फायदे कम और नुकसान ज्यादा बता देते हैं...!







शादी से पहले होने वाली बीवी का मैसेज आया...!
.
'मेरी शादी कहीं और पक्की हो गई है, हमारी शादी नहीं हो सकती...!
.
लड़का टेंशन में आ गया... 
.
तुरंत दूसरा मैसेज आया - सॉरी गलती से आपको सेंड हो गया...!
.
लड़का फिर टेंशन में आ गया...!






पिता - बेटा दूध पीएगा...?
.
बेटा - नहीं...!
.
पिता - बेटा जूस पीएगा...? 
.
बेटा - नहीं...!
.
पिता (गुस्से में) - बिल्कुल मां पर गया है, लगता है खून ही पीएगा...!
.
मां भी वहीं बैठी थी, उससे रहा नहीं गया तो उसने भी बेटे से पूछना शुरू किया...!
.
मां - बेटा सेब खाओगे...?
.
बेटा - नहीं...!

मां - बेटा आम खाओगे...? 
.
बेटा - नहीं...!
.
मां - बिल्कुल बाप पर गया है, चप्पल ही खाएगा...!

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का