Jokes: पत्नी से परेशान होकर पति ने जब जताई साधू बनने की इच्छा... पढ़िए मजेदार जोक्स

 जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...





पांच सितारा होटल में एक आदमी वेटर से बोला- चाय लाओ

.

वेटर ने ट्रे में गर्म पानी, टी बैग, शुगर क्यूब

और दूध पाउडर रख दिया...!

.

आदमी ने जैसे-तैसे चाय बनाकर पी...!


थोड़ी देर बाद वेटर ने पूछा- सर और कुछ लेंगे...?

.

आदमी- देख भाई, मन तो पकौड़े खाने का हो रहा है...

.

लेकिन डर लग रहा है कि कहीं तू मेरे सामने

.

तेल, बेसन, नमक, मिर्च, कढ़ाई और अंगीठी ना लाकर रख दे...!



पति - शादी से पहले तुम बहुत उपवास रखती थी अब क्या हो गया...?

.

पत्नी - बहुत नहीं, सिर्फ 16 सोमवार रखती थी...!

.

पति - फिर अब क्या हुआ...?

.

पत्नी - फिर तुमसे शादी हो गई और मेरा उपवास से भरोसा ही उठ गया...!





दो बातें आज तक समझ नहीं आई...!


.


पहली - जिसने पहली बार घड़ी बनाया, उसने समय कैसे मिलाया होगा...?


.


और


.


दूसरी - जिसने पहली बार दही जमाया, वो जावण (जोड़न) कहां से लाया होगा...?





जज- घर में मालिक के रहते हुए तुमने चोरी कैसे की...?

.

.

चोर- जज साहब आपकी नौकरी अच्छी है,

आपकी तनख्वाह अच्छी है...!

.

आप ये सब तरीके जानकर क्या करोगे...?





10वीं की क्लास चल रही थी...!

.

अंग्रेजी के टीचर ने पूछा - बता रे गोलू It कब इस्तेमाल होता है...?

.

गोलू - सर, घर पर खाना बनाते वक्त...!




पति - अगर तुमने ज्यादा परेशान किया तो मैं साधु बन जाऊंगा...!

.

पत्नी - नॉर्मल साधु या नागा साधु...?

.

पति - क्यों..?

.

पत्नी - अगर नॉर्मल साधु बनना है तो मैं आपकी पैकिंग करूं...!

.

और

.

अगर नागा साधु बनना है तो फटाफट कपड़े उतारो और निकल लो...!






Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है