Jokes : पत्नी की सहेली मिलने आई...! और फिर........ पढ़ें मजेदार चुटकुले

अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने


के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...



उस दिन तो उड़ते पंछी भी चौंक कर हवा में ही रूक गए...!

.

जब पत्नी बोली - सुनो,

ये जो तुम कार में एसी चलाते हो,


इसका बिल घर पर आता है या दुकान पर...?






पत्नी - मैं जो भी काम करती हूं, उसमें

पूरी तरह डूब जाती हूं...!

.

.

.

पति - तुम कुआं क्यों नहीं खोदती...?





चिंटू - पप्पू जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है,

सारा घर हिल रहा है...!

.

.

.

पप्पू - ओए, चुपचाप जाके सो जा,

घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा,

हम तो किरायेदार हैं...!





पत्नी की सहेली मिलने आई...!

.

बातचीत के बाद पति ने पत्नी से कहा - प्रिये,

गैस पर चढ़ी दाल जल रही है...!

.


पत्नी - दाल जले तो जले, पर मैं तुम्हारी दाल गलने नहीं दूंगी...!






संता - तुम ऑपरेशन कराए बिना ही अस्पताल से क्यों भाग गए...?

.

बंता - नर्स बार-बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा...!

.

ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!

.

संता - तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है? सही तो कह रही थी नर्स...!

.

बंता - वो ये बात मुझसे नहीं, डॉक्टर से कह रही थी...!


Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

मन में आ रहे नकारात्मक विचार भगायें, ये तरीके अपनाएं

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का