Jokes : अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!...पढ़ें मजेदार चुटकुले

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के


सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। 

इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...



एक बाबा का ज्ञान

.

जिंदगी में तीन चीजें कभी नहीं करनी चाहिए...!

.

पहला - लव मैरिज

.

दूसरा - अरेंज मैरिज

.

और तीसरा - मैरिज...!



एक अक्षर गलत होने की वजह से एक किताब की 10 लाख कॉपियां दो दिन में ही बिक गईं...!

.

दरअसल, ये गलती उस किताब के टाइटल में हो गई थी...!

.

किताब का नाम था - 'एक आइडिया जो आपकी लाइफ बदल दे'

.

और गलती से हो गया - 'एक आइडिया जो आपकी वाइफ बदल दे'!





कभी भी अकेलेपन का अहसास सताए तो...

.

घर की सभी लाइट्स बंद करके भूत वाली मूवी देखो...

.

कसम से कभी अकेलापन महसूस नहीं होगा,

हर वक्त लगेगा कि कोई पीछे खड़ा है...!



पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई...?

.

दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!

.

पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?

.

दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!






पत्नी (पति से) - कहां जा रहे हो...?

.

पति - मरने जा रहा हूं...!

.

पत्नी - साथ में थैली लेकर जाना...!

.

पति (आश्चर्य से) - वो किसलिए...?









Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले