असफलता की शुरुआत

                            प्रेरक कहानी

*_एक बार किसी गाँव के जागीरदार ने एलान करवाया कि कल एक बडी दावत हैं,, उसमें खीर बनाने के लिये प्रत्येक घर से एक-एक लीटर दूध गाँव के बीच रखे,, बडी कडाही मे लाकर डालना हैं।।दूसरे दिन मुँह अंधेरे ही लोगों ने कडाही मे दूध डालना शुरू कर दिया,, लेकिन जब सुबह देखा तो कडाही पानी से भरी थी,, मतलब हर गाँववाला यह सोचकर पानी डाल गया कि बाकी सब तो दूध डाल ही रहे हैं।।तो मेरे पानी का क्या पता चलेगा_*

    *_साथियों प्रत्येक व्यक्ति का ईमानदारीपूर्वक किया गया प्रयास ही किसी सामूहिक कार्य को सफल बना सकता हे।।यह सोचना कि बाकी लोगों के प्रयासों से ही मेरा भी काम हो जायेगा —– * असफलता की शुरुआत यहीं से होती हैं



Keywords ; story,share,comments,jokes

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: सोनू ने रिंकी से कहा- तुम बहुत प्यारी हो, मिला धमाकेदार जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

राजस्थानी पति घर लौटा

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

अच्छे दिल से कई रिस्ते बनेगे

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से