एक टी.वी. पत्रकार एक किसान

एक टी.वी. पत्रकार एक
किसान का इंटरव्यू
ले रहा था...
पत्रकार : आप बकरे को
क्या खिलाते हैं...??

किसान : काले को या
सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : घाँस..

पत्रकार : और काले को.??

किसान : उसे भी घाँस..

पत्रकार : आप इन बकरों
को बांधते कहाँ हो.??

किसान : काले को या
सफ़ेद को...??

पत्रकार : सफ़ेद को..

किसान : बाहर के कमरे में..

पत्रकार : और काले को...??

किसान : उसे भी बाहर
के कमरे में...

पत्रकार : और इन्हें नहलाते
कैसे हो...??

किसान : किसे काले को
या सफ़ेद को...??

पत्रकार : काले को..

किसान : जी पानी से..

पत्रकार : और सफ़ेद को.??

किसान : जी उसे भी पानी से..

पत्रकार का गुस्सा सातवें
आसमान पर,
बोला : कमीने ! जब दोनों
के साथ सब कुछ एक
जैसा करता है, तो मुझसे
बार-बार क्यों पूछता है..
काला या सफ़ेद...????

किसान : क्योंकि काला
बकरा मेरा है...

पत्रकार : और सफ़ेद बकरा??

किसान : वो भी मेरा है...  :p

पत्रकार बेहोश...  😳
😂😂
होश आने पे किसान बोला
अब पता चला कमीने
जब तुम एक ही news
को सारा दिन घुमा फिरा
के दिखाते हो हम भी
ऐसे ही दुखी होते है।
,
अकेले मत हँसो
forward करके सबको हँसाओ 👍


Keywords ; comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी