B.Ed.वाले को जॉब नही मिली

  एक B.Ed.वाले Teacher को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस....

एक doctor  ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है
वो क्लिनिक पर गया
और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता ।

Teacher  ;

बॉक्स नं.२२ से दवा निकालो
और ३ बूँद पिलाओ
नर्स ने पिला दी


Doc : ये तो पेट्रोल है ।

Teacher :

मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया

लाओ तीन सौ रूपये



Doctor  को गुस्सा आ गया

कुछ दिन बाद फिर वापिस गया

पुराने पैसे वसूलने



Doctor:साहब मेरी याददास्त

 कमजोर हो गई है ।



Teacher :

: बॉक्स नं. २२ से दवा निकालो
 और ३ बूँद पिलाओ



Doc : लेकिन वो दवा तो जुबान
 की टेस्ट के लिए है

Teacher :

  ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस
 आ गई

लाओ तीन सौ रुपए।


इस बार Doctor गुस्से में गया

-मेरी नजर कम हो गई है


Teacher:

 इसकी दवाई मेरे पास नहीं है।


लो एक हजार रुपये।


Doctor -यह तो पांच सौ का नोट है।



Teacher:

आ गई नजर।
ला तीन सौ रुपये।
 😜😄😄😄........ East aur West.. Teacher are the Best...



😎😎😎😎😎😎😎😎😎



Keywords : comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी