स्कूल मास्टर की पत्नी

स्कूल मास्टर की पत्नी---" तुम्हे जब भी,
हेमा का फोन आता है,
तुम तुरंत तैयार होते हो और निकल जाते हो।
सच सच बताओ, ये हेमा कौन है ?
सुबह हो, शाम हो, दिन हो, रात हो,
छुट्टी हो, स्कूल हो, कोई समय ही नहीं।
चाहे जब उसका फोन आ जाता है
और जब भी फोन आता है,
तुम हड़बड़ी में भागते हो।
सच बोलो, कौन है ये हेमा ?
नहीं तो आज मैं अपनी जान दे दूँगी।। "
स्कूल मास्टर---" अरे पगली, ज़रा धीरे बोल,
पड़ोसी सुनेंगे, तो क्या सोचेंगे।
' हेमा ' मतलब ' हेड मास्टर '
मैंने हेड मास्टर को मोबाइल में
शॉर्ट नेम में सेव किया है...!!! "
😜😜😜😄😄😄🙏🏻




Keywords: comments,share,story,jokes

Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है