Jokes : एग्जाम हाल में बैठे लड़के की परेशानी.......पढ़े मजेदार चुटकुले

एग्जाम हाल में बैठे लड़के की परेशानी



 स्टूडेंट परीक्षा हॉल में परेशान बैठा था,

टीचर ने क्या हुआ प्रश्न कठिन हैं?

स्टूडेंटः नहीं सर, मैं तो ये सोच रहा हूं कि इस प्रश्न का उत्तर किस जेब में है!






जब सांप पप्पू से बोला तू इंसान है या भूत?


पप्पू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने पैर पर काट लिया।
पप्पू को गुस्सा आया और टांग आगे करके बोला, “ले काट ले जितना काटना है काट ले।”
सांप ने फिर तीन-चार बार काटा और थक कर बोला, “अबे तू इंसान है या भूत?”
पप्पू, “मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा ये पैर नकली है।”




बचपन में मां की बात सुनी होती तो...

संता - बचपन में मां की बात सुनी होती, तो
आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।
.
जज - क्या कहती थी मां...?
.
संता - जब बात ही नहीं सुनी तो कैसे बताऊं क्या कहती थी...!!!

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले