Jokes: पति से तारीफ सुनकर पत्नी हुई आग बबूला, पढ़ें मजेदार जोक्स

 लड़का (अपनी गर्लफ्रेंड से) - पिज्जा खाओगी....?




गर्लफ्रेंड - नहीं, आज कल मैं 'लाइट' खा रही हूं!



लड़का (वेटर से) - मेरे लिए एक पिज्जा ले आइए

और ये मैडम के लिए दो 'एलईडी बल्ब'!!





जब पिता ने बटे से पूछा पेपर कैसा गया

पिता - पेपर कैसा गया? 


बेटा - पहला सवाल छूट गया, 
तीसरा आता नहीं था,

चौथा करना भूल गया, 
पांचवां नजर नहीं आया!


पिता - और सवाल दो?


बेटा - बस सिर्फ वो ही गलत हो गया...!!!




जब प्रेमी ने बताई क्या होती है संगीत की शक्ति

प्रेमी - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है
कि पानी गरम हो सकता है!


प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,


तो पानी क्यों नहीं...!!!




जब एक आदमी को बच्चे से पूछना बड़ा महंगा कि पढ़ाई कैसी चल रही है


एक अंकल ने एक बच्चे से पूछा - पढ़ाई कैसी चल रही है...?


बच्चे ने जवाब दिया - अंकल, समंदर जितना सिलेबस है,

नदी जितना पढ़ पाते हैं, 
बाल्टी भर याद होता है,

गिलास भर लिख पाते हैं, 
चुल्लू भर नंबर आते हैं,

उसी में डूब कर मर जाते हैं...!!!


पति से तारीफ सुनकर पत्नी हुई आग बबूला

पत्नी: मैं तुम्हें कितनी अच्छी लगती हूं?

पति: बहुत ज्यादा।

पत्नी: फिर भी बताओ कितनी?

पति: इतनी कि मन करता है तुम्हारे जैसी एक और ले आऊं।

Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

Jokes : पत्नी की सहेली मिलने आई...! और फिर........ पढ़ें मजेदार चुटकुले

चिढ़ो मत--गुस्सा मत करो!

Sweet Love Letter