Jokes: जब जीजा को साली ने दिया करारा जवाब, पढ़ें मजेदार जोक्स

 जीजा - तुम बाइक या कार नहीं चलाती?



साली - नहीं...

जीजा - फिर क्या चलाती हो?


साली - फेसबुक, क्योंकि इसमें हाथ-पैर टूटने का खतरा नहीं होता।




संता के सवाल पर बंता ने की Maths में बात

टीचर- ABCD सुनाओ

संता- ABCD

टीचर- और सुनाओ?

संता- सब बढ़िया है टीचर जी, 

आप सुनाओं क्या चल रहा है। 





संता- यार हम हिन्दी और इंगलिश में बात करते हैं,

लेकिन गणित में क्यों नहीं करते? 

बंता- ज्यादा 3-5 मत कर और 9-2-11 हो जा, वरना 4-5 धर दुंगा 36 के 6 रह जाएंगे..
समझा..


Comments

Popular posts from this blog

कैदियों ने जेल में रामायण

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

दुल्हा-दुल्हन बने प्रेमी जोड़े में जबरदस्त लड़ाई

Jokes: पति और पत्नी की मजेदार बातें सुनकर हो जाएंगे लोटपोट, पढ़िए धमाकेदार चुटकुले

Jokes : फिर हुई पप्पू की जोरदार धुनाई...!....पढ़ें मजेदार चुटकुले

बासी चावलों से होगा कई रोगों का इलाज

कर्म करो तो फल मिलता है