Jokes : जब पति की आंखों में आंसू आ गए, पढ़िए मजेदार जोक्स

 स्टूडेंट (टीचर से) : Miss आपने कल मुझे कॉल किया था क्या

..?



टीचर : नहीं तो...?


स्टूडेंट : कमाल है... मेरे फोन पर लिखा था Miss Call




शादी में एक आदमी ने 7-8 गुलाबजामुन लिए और सबको थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर प्लेट में रख रहा था।


किसी ने पूछा कि भाई साहब मीठा है या नहीं, यह चेक कर रहे हो क्या ?


तो वह बोला:- नहीं-नहीं,  अब ये गुलाबजामुन प्लेट में लुढ़ककर रायता-आचार-चटनी मेंं नहीं घुसेंगे' ! 

बाद में पता ला शख्स इंजीनियर था।





पति रोज रात को सोसे पहले शुगर का डिब्बा देखता और फिर सो जाता...


पत्नी से रहा नहीं गया, एक दिन उसने पूछ ही लिया...


क्यूं जी, ये रोज आप शक्कर का डिब्बा क्यों देखते हो...?


पति : डॉक्टर ने बोला था कि घर में रात को शुगर चेक कर लिया करो..




पति और पत्नी एक कुएं के पास गए,

जहां सिक्का डालने से मन की मुराद

पूरी हो जाती थी...!


पहले पति ने सिक्का डाला, फिर पत्नी

जैसे ही सिक्का डालने गई तो 

पैर फिसल गया और वो कुएं में गिर गई!


पति की आंखों में आंसू आ गए,

ऊपर देखते हुए बोला- हे भगवान, 

इतनी जल्दी सुन ली...!!!

Comments

Popular posts from this blog

कुदरत की सबसे प्यारी सोगात

एक पिता की कहानी, जिन्होंने मॉडल बेटी को बना दिया IAS

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले

JOKES : सुबह-शाम हंसने की आदत डालें, बनें सेहतमंद, पढ़िए धमाकेदार जोक्स

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

कभी स्कूल से निकाले गए थे Einstein! पढ़े सफलता और संघर्ष की कहानी