बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है...?

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद


रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है।

 अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। 

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


परम सत्य ज्ञान...

.

शादीशुदा पुरुषों को एक दिन की पूजा आवभगत से

खुश होने की जरूरत नहीं है,

.

.

जो 'चलनी' से देख रही है,

साल भर उसी की चलनी है...!


कटु सत्य...

.

वो रो रही थी बहुत,

.

अपने ब्वॉयफ्रेंड को ये बताते हुए कि

.

उसका पति उस पर शक करता है...!


एक बुढ़िया को एक भिखारी मंदिर के बाहर मिला...

.

भिखारी - भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी,

चार दिन से कुछ नहीं खाया...!

.

बुढ़िया 500 का नोट निकालते हुए बोली - 400 खुले हैं...?

.

भिखारी - हां हैं मां जी

.

बुढ़िया - तो उससे कुछ लेकर खा लेना...!


पप्पू (गप्पू से) - यार मेरे पापा दिन-ब-दिन

केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं...!

.

गप्पू - वो कैसे...?

.

पप्पू - उनसे जब भी पैसे मांगो,

कहते हैं 'क्या करोगे इतनी धनराशि का'...?


गर्लफ्रेंड - जानू, मैंने व्रत किया है तुम्हारे लिए,

सुबह से कुछ नहीं खाया...!

.

.

.

ब्वॉयफ्रेंड - तेरे पीछे ही बैठा हूं मैकडॉनल्ड में,

जहां तू बर्गर ठूंस रही है...!


बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है...?


बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया -

एकदम बंदरिया जैसी...!


बीवी - ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,

नहीं, तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी...!


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से

Jokes: पापा की शादी की CD में लड़कियों को डांस करता देख बेटा बोला......पढ़ें मजेदार चुटकुले