रिक्शेवाले की धमाकेदार बात सुनकर गुस्से से लाल हो गई लड़की.... पढ़े धमाकेदार चुटकुले

जैसे अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने


के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी।

 इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


😊

मास्टर - भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है...?



पप्पू - भावना, इसमें सब बह जाते हैं...!!! 


फिर पप्पू को नदी के रास्ते स्कूल से भागना पड़ा।



☺️

दोस्त - मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं...?


पप्पू - ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दें।


दोस्त - कोई बड़ी चीज बता…


पप्पू - तो फिर गोल्ड रिंग जाने दें,

एमआरएफ का टायर दे दे…!!!



💐

पप्पू उदास बैठा हुआ भुनभुना रहा था...


कहते हैं ऊपर वाले ने हर किसी के लिए

किसी ना किसी को बनाया है...


कहीं मेरी वाली ने आत्महत्या तो नहीं कर ली,

पगली मिल ही नहीं रही...!!!



😢

एक छोटी सी प्रेम कहानी...

.

एक लड़का एक लड़की के पीछे हाथ धोकर पड़ा था...

.

फिर एक दिन लड़की ने मुंह धोकर दिखा दिया...

.

उसके बाद से लड़के ने पीछा करना ही छोड़ दिया!!!



☺️

लड़की - स्टेशन तक के कितने पैसे लोगे...?

.

रिक्शावाला - मैडम बीस रुपये...

.

लड़की (हैरान सा मुंह बनाते हुए) - स्टेशन के बीस रुपये...?

.

रिक्शावाला - हां मैडम, स्टेशन पूरा दो किलोमीटर है यहां से...

.

लड़की (हाथ से इशारा करते हुए) ये तो रहा स्टेशन.!!

.

रिक्शावाला -  मैडम हाथ पीछे कर लो, कही रेल के नीचे ना आ जाए...!!!


Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

राजस्थानी पति घर लौटा

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से