जब शायर को शायरी सुनाना कुछ इस तरह पड़ गया भारी.... पढ़ें मजेदार चुटकुले

अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के


लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। 

अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

 तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला...


------------------------------------------


टीचर - अगर कोई लड़का गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया,

तो 100 रु. फाइन लगेगा...!


दूसरी बार गया तो 200 रु. और तीसरी बार

सीधा 500 का फाइन लगेगा...!


छात्र - सर जी... अगर हमें महीने भर का पास बनवाना हो,

तो कितने का बन जाएगा...?


एक बार छगन चौकीदार वकील के पास गए और बोले -

वकील साहब... मेरी वसीयत लिख दो,

मैं मरने के बाद अपना सबकुछ यतीमखाने को दान करना चाहता हूं।


वकील साहब - क्या-क्या है तुम्हारे पास...?


छगन चौकीदार - बस.. एक बेटा और एक बेटी।


मास्टर जी - दुख तो अपना साथी है, सुख तो आता जाता है...!


अर्थ स्पष्ट करो...!


पप्पू - बीवी हमेशा घर में होती है, साली आती जाती है...!


गुरु जी - बस इरादे बुलंद होने चाहिये, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।


लड़का - मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं...!


गुरु जी - कैसे...?


लडका - हैंड पंप से...!


शायर ने अर्ज किया...

महफिल में हमारे जूते खो गए,

तो हम घर कैसे जाएंगे...?

 

महफिल में हमारे जूते खो गए,

तो हम घर कैसे जाएंगे...?


इतने में भीड़ में से किसी ने कहा -

'आप शायरी तो शुरू कीजिए...

इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे...!'



Comments

Popular posts from this blog

Jokes: जब ससुर ने अपने दामाद से पूछा- तुम दारू पीते हो? दिया गजब का जवाब, पढ़िए मजेदार जोक्स

जारी था एक खेल कहने-सुनने का

Jokes : जब पति नें पत्नी से मांगा पानी, मिला ये मजेदार जवाब....पढ़े मजेदार चुटकुले

Joke: नाकाम और मुकम्मल इश्क में फर्क ...........जानकर हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे आप

राजस्थानी पति घर लौटा

कोर्ट में एक अजीब मुकदमा आया

धीरुभाई अम्बानी स्वर्ग से